रेनो की नई एसयूवी अर्काना से उठा पर्दा, बेहतरीन खूबियों के साथ अगले साल हो सकती है लांच
नई दिल्ली| रेनो ने मॉस्को इंटरनेशनल ऑटो शो-2018 में कूपे-क्रॉसओवर एसयूवी अर्काना से पर्दा उठाया है। रेनो कारों की रेंज में इसे कैप्चर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2019 में लॉन्च होगी। रेनो अर्काना में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ की लग्ज़री कूपे-क्रॉसओवर की तरह हाई वेस्टलाइन और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। हैडलैंप्स, ग्रिल और टेल लैंप्स का डिजायन रेनो की मेगने हैचबैक से मिलता-जुलता है।
रेनो का कहना है कि इसे नई जनरेशन के एसयूवी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। कद-काठी के मामले में यह रेनो कैप्चर और जीप कंपास से बड़ी होगी। इसका व्हीलबेस भी रेनो कैप्चर और डस्टर से बड़ा हो सकता है। रेनो के अनुसार अर्काना के केबिन में कैप्चर और डस्टर की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा। इस में फिक्स पैनारोमिक ग्लास रूफ और 19 इंच के व्हील मिलेंगे, जो इसे प्रीमियम बनायेंगे।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में रेनो-निसान-मित्सुबिशी के गठबंधन वाला नया 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन कई पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। यह इंजन 160 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर ब्लू डीसीआई इंजन दिया जा सकता है। यूरोप में उपलब्ध रेनो की दूसरी कार में यह इंजन लगा है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढ़ें: ऐसी डिवाइस जिसको कार में लगवा कर मिलेगी AC से भी ठंढी हवा, कीमत जानकर चौंक जायेंगे
रेनो अर्काना को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में इन दिनों क्रॉसओवर एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास और टाटा हैरियर से होगा। इसकी कीमत 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।