ऐसी डिवाइस जिसको कार में लगवा कर मिलेगी AC से भी ठंढी हवा, कीमत जानकर चौंक जायेंगे

नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में हर कोई चाहता है कि घर हो या ऑफिस या फिर यात्रा करने का साधन, हर जगह उसे AC की ठंडी हवा मिलती रहे। AC की लत लोगों को इस तरह लग चुकी है कि अब उनका इसके बिना रहना भी मुश्किल हो गया है।

ऐसी डिवाइस जिसको कार में लगवा कर आपको मिलेगी AC से भी ठंढी हवा, कीमत सुनकर चौंक जायेंगे

इतना ही नहीं, लोगों को इस बात की भी शिकायत रहती है कि जब भी वह अपनी कार से कहीं आना-जाना करते हैं तो दोपहर की तेज धूप में उनकी कार का AC काम करना बंद कर देता है।

आज हम लोगों की इसी परेशानी को दूर करने जा रहे हैं। जी हां, बाजार में कई तरह की ऐसी टेक्नोलॉजी आ गई हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको काफी फायदा पहुंच सकता है और वह आपकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं डालती। तो आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में जो आपकी कार में AC की हवा को और ठंडा कर देता है।

सोलर फैन की सबसे खास बात है कि यह आपकी कार को कुछ ही मिनटों में काफी ठंडी कर देता है और आपके ईंधन की खपत भी नहीं करता। AC चलाते समय अगर आप सोलर फैन का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी कार की ठंडक दोगुनी कर देता है।
कार में लगाने के लिए अच्छे सोलर फैन की शुरुआती कीमत 350 रुपये होती है। इसके बाद इसकी कीमत 700 से 800 रुपये तक जाती है। वहीं, आप अगर बैटरी वाले सोलर फैन को खरीदते हैं तो इनकी कीमत 1500 रुपये से शुरू होती है जो कि 3500 रुपये तक जाती है। कार के लिए इन सोलर फैन्स को आप बाजार में किसी भी कार केयर शॉप से खरीद सकते हैं।
LIVE TV