वाड्रा के हथियार डीलर से संबंध, चुप्पी तोड़े कांग्रेस : भाजपा

वाड्रा के हथियारनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और हथियारों के डीलर संजय भंडारी के संबंधों को लेकर जवाब मांगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने वाड्रा और हथियारों के डीलर जो फिलहाल फरार होकर ब्रिटेन में है, के बीच के संबंधों को लेकर मीडिया में आई रिपोर्टो का हवाला देते हुए कहा, “वाड्रा मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुप क्यों हैं?”

वाड्रा पर भाजपा के आरोप जय शाह से ध्यान भटकाने के लिए : कांग्रेस

भंडारी ऑफसेट इंडिया सोल्युशंस नाम की एक रक्षा सलाहकार कंपनी चलाता था, जिस पर स्विटजरलैंड की कंपनी पिलाटस के लिए जेट ट्रेनर के सौदे में रिश्वत लेने का आरोप है।

भंडारी-वाड्रा संबंधों का खुलासा करनेवाली नवीनतम मीडिया रिपोर्ट में समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि उसके पास ऐसे ईमेल हैं, जिससे साबित होता है कि दोनों के बीच घने संबंध हैं।

चैनल ने दावा किया है कि भंडारी ने साल 2012 के अगस्त में वाड्रा के लिए 8 लाख रुपये की एमिरेट्स फ्लाइट्स की टिकटें खरीदीं थीं।

कांग्रेस ने टाइम्स नाउ की रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

निर्मला ने कहा, “कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी यह जाहिर करती है वे इसे जानते हैं।”

महाराष्ट्र सरकार का दावा, माल्या को रखने के लिए हमारे जेल सबसे बढ़िया

उन्होंने कहा कि दोनों के बीच संबंधों का पता लगाना सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का काम है। वह केवल कांग्रेस से इस मामले पर चुप्पी तोड़ने को कह रही हैं।

निर्मला ने कहा, “मैंने उनके बीच संबंध नहीं जोड़ रही हूं। उनके बीच के संबंधों का पता लगाना गृह मंत्रालय और सीबीआई का काम है।”

LIVE TV