महाराष्ट्र सरकार का दावा, माल्या को रखने के लिए हमारे जेल सबसे बढ़िया

महाराष्ट्र सरकारनई दिल्ली। देश के शराब कारोबारी विजय माल्या भारतीय बैंकों से लोन लेकर उस समय फरार हो गए जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इस कारण देश में उनके खिलाफ कई मुक़दमे चल रहे हैं, जिसके डर से वो विदेश जाकर बैठे हैं। लेकिन आये दिन कोई न कोई बहाने से खुद को बचने की कोशिशों में जुटे माल्या को महाराष्ट्र सरकार ने उन्ही के तरीके से जवाब दिया है।

ताजमहल विवाद : धनतेरस के दिन लालू का धमाका, एक ट्वीट ने मचाया कोहराम

महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि यहां की जेल बहुत बढ़िया है वो डरे नहीं।

माल्या ने बीमारी का बहाना बनाते हुए ब्रिटिश कोर्ट में अर्जी दे डाली। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें भारत को न सौंपा जाए, क्योंकि भारतीय जेल अच्छे नहीं होते हैं।

हालांकि इन सभी बातों का खंडन करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट में यह साफ कर दिया है कि आर्थर रोड जेल किसी भी लिहाज से यूरोपियन जेलों से कम नहीं है।

ख़बरों के मुताबिक केंद्र सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थर रोड जेल का 12 नंबर यूनिट में एसी को छोड़कर वह सारी सुविधा है जो एक यूरोपियन जेल में मिलती है।

जेल के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस बीके उपाध्याय के मुताबिक हमने केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है। उसमें हमने सारे तथ्य बताए हैं जोकि हमारे दावे को पुख्ता करते हैं।

आर्थर रोड जेल का 12 नंबर यूनिट वही वहीं शेल है जहां मुंबई आतंकी हमले का दोषी अजमल कसाब रखा गया था।

भगोड़े विजय माल्या ने भारत प्रत्यर्पण से संबंधित चल रहे मुकदमें में फैसला खिलाफ आने के डर से यह याचिका डाली थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने ब्रिटिश कोर्ट में भारतीय जेलों की बुरी स्थिति की बात रखी है।

बिहार में आभूषणों और कारों के जरिए घर में ‘लक्ष्मी’ लाने की तैयारी

माल्या के वकील के अनुसार वह डायबिटिज की बीमारी से पीड़ित है। इसलिए उसे घर का खाना और उचित मेडिकल सुविधाएं चाहिए।

वहीं महाराष्ट्र गृह विभाग ने केंद्र को बताया है कि कोर्ट इजाजत दे तो अंडरट्रायल रहते हुए माल्या को घर से खाना मंगाने की इजाजत होगी। लेकिन दोषी साबित होने पर उसे जेल मेनुअल खाना ही दिया जाएगा।

गृह विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक जेल प्रशासन माल्या के लिए अलग से एक यूरोपियन स्टाइल टॉयलेट बनाने के लिए तैयार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 नंबर यूनिट में 12 कैदियों को रखा जा सकता है। जबकि अभी इस यूनिट में एनसीपी नेता छगन भुजबल, उसके भतीजे पंकज और पीटर मुखर्जी को रखा गया है।

अटल पेंशन योजना में 2,690 करोड़ रुपए के अंशदान के साथ शामिल हुए 69 लाख लोग

क्या है पूरा मामला…

मार्च 2016 से माल्या ब्रिटेन में छुप कर बैठा है। उस पर 9 हजार करोड़ से ज्यादा बैंक कर्ज है। उसे 18 अप्रैल को पहली बार गिरफ्तार किया गया था।

इसके बाद 2 सितंबर को भी शराब व्यवसायी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसे कुछ ही मिनटों बाद जमानत मिल गई।

बता दें माल्या को ED (इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया गया था।

LIVE TV