Redmi 11 Prime 5G फोन 6 सितंबर को होगा लॉन्च

कम्पनी द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार Redmi 11 Prime 5G भारत में 6 सितंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है. इसके लॉन्च से पहले बनाई गई एक माइक्रोसाइट में इसके मुख्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC, 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Redmi द्वारा माइक्रोसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, ड्यूल सिम 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इस स्मार्टफोन इससे पहले IMEI डेटाबेस पर नजर आया था।

मंगलवार को Redmi ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया है कि Redmi 11 Prime 5G को भारत में 6 सितंबर को पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन के लिए एक माइक्रोसाइट कंपनी की वेबसाइट पर तैयार है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है। Redmi 11 Prime 5G में MediaTek Dimensity 700 SoC से लैस होगा। सेल्फी कैमरा के लिए फोन डिस्प्ले पर एक टियरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगा। यह ड्यूल सिम 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल टेक्सचर्ड रियर पैनल फैला हुआ नजर आता है।

कटरीना ने सच से उठाया पर्दा, बताया विक्की से सीक्रेट शादी का राज़

LIVE TV