बैंक खाता रखने वाले ज़रूर पढ़ें RBI के नए निर्देश, वरना लगेगा तगड़ा चूना

RBIनई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी जारी करते हुए सभी बैंक ग्राहकों से कहा है कि, RBI के नाम से एक नकली वेबसाईट चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से लोगों से उनकी बैंक डिटेल मांगी जाती है। ऐसे में अगर आप उनको अपनी डिटेल दे देते हैं तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाएंग। इसलिए आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाईट को अपने बैंक की जानकारी न दें। इसके साथ ही RBI ने कुछ फर्जी वेबसाइट की लिस्ट भी जारी की है।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड: सख्ती के डर से 6 लाख से ज्यादा विधार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

फर्जी वेबसाइट का यूआरएल

रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर जोस जे कट्टूर की ओर से जारी एक बयान में कुछ फर्जी वेबसाईट के यूआरएल भी जारी किए गए हैं.

www.indiareserveban.org

www.rbi.org

www.rbi.in

www.rbi.org

www.rbi.in

यह वेबसाइट एक दम आरबीआई की असली वेबसाइट के जैसी दिखती हैं। फर्जी वेबसाइट के होम पेज पर बैंक वेरीफिकेशन विद ऑनलाइन अकाउंट होल्ड र्स नाम से सेक्शन बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह कॉलम बैंकिग कस्टरमर की गोपनीय और पर्सनल डिटेल हासिल करने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : मुर्गा ‘एक’ और हड़पने के लिए दो बाहुबली राज्य कर रहे जंग

ये हैं बचने के रास्ते…

ध्यान रहे अगर आपसे कोई भी व्यक्ति कॉल के माध्यम से या फिर ईमेल के माध्यम से आपके बैंक की जानकारी या फिर ATM का पिन, CVV, OTP आदि की जानकारी मांगता है तो आप उसका कोई भी रिप्लाई न करें. अगर आपको ज़रूरी लगता है तो आप जल्द से जल्द अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर जानकारी ले लें. इसके साथ आप उस अनजान व्यक्ति के खिलाफ कम्प्लें दर्ज कराना न भूलें.

बता दें कि, आरबीआई की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि वह भारत के सेंट्रल बैंक के तौर पर स्पईष्टज करता है कि उसके पास किसी का व्यक्तिगत अकाउंट नहीं है और न ही वह किसी से बैंक अकाउंट डिटेल, पासवर्ड जैसे जानकारियां कभी नहीं मांगता है। रिजर्व बैंक ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसी वेबसाइट को ऑनलाइन कोई जानकारी देना उनके लिए नुकसान देह हो सकता है।

RBI

LIVE TV