गणपति विसर्जन के बाद रणदीप हुड्डा ने की सफाई, कहा- इको फ्रेंडली बनो
मुंबई। रणदीप हुड्डा बीती सुबह गैर सरकारी संगठन अफराज के सदस्यों के साथ जुहू समुद्र तट की सफाई करते नजर आए।
तस्वीरों में ‘हाइवे’ के रणदीप एक काले रंग की टी-शर्ट और नीली जीन्स के साथ भगवा रंग की पगड़ी पहने सफाई करते हुए दिखाई दिए।
रणदीप के एक करीबी के मुताबिक, वर्सोवा इलाके में रहने वाले एक्टर अफराज के साथ काफी सक्रिय रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो: शराब के नशे में इस बॉलीवुड सिंगर पर चढ़ा खुमार, स्टेज पर ही…
खबरों के मुताबिक, “उन्हें सिख धर्म से सेवा की इस भावना की सीख मिली है। वह पिछले एक वर्ष से इसका अनुसरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि हर धर्म के लोगों में सेवा की भावना होनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: मां बनने के महीनों बाद दिखा करीना का सबसे हॉट अंदाज
यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने समुद्र की साफ-सफाई के लिए प्रचार किया है। पिछले महीने एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपने पति साहिल संघा के साथ समुद्र तट की सफाई करते नजर आई थीं। इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने भी इसका प्रचार किया था।
रणदीप इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म राजकुमार संतोषी द्वारा डायरेक्’ की गई ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ है।
Thank you @AfrozShah1 fr showing us the way to actually be able to do something for our planet,our country,our future #VersovaBeach #Respect pic.twitter.com/NBDhWF4Tix
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 6, 2017