वायरल वीडियो: शराब के नशे में इस बॉलीवुड सिंगर पर चढ़ा खुमार, स्टेज पर ही…
मुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लाइफ में नशे का जादू इन दिनों सर चढ़ कर बोल रहा है कई। मौकों पर सेलिब्रिटीज को नशे की हालत में धुत्त देखा गया है। ऐसा ही नजारा हाल ही में फिर से देखने को मिला जब बॉलीवुड सिंगर तोशी अपनी एल्बम के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
रियलिटी शोज से बॉलीवुड सिंगर बन चुके दोनों भाई शारिब और तोशी की नई एल्बम ‘अर्जियां’ कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई है। कुछ समय से दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी नई एल्बम को काफी प्रमोट कर रहे थे। सोशल मीडिया के बाद अब दोनों भाई ने स्टेज परफॉर्मेंस की ओर रुख किया है। दोनों ‘अर्जियां’ को प्रमोट करने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: 20 साल बाद फिर ऊंची हुई अनु मलिक की बिल्डिंग
इस सिलसिले में दोनों भाई बीते दिन दिल्ली पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, शारिब और तोशी स्टेज पर गाना गा रहे थे। इस दौरान तोशी इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि उनका खुद पर कोई काबू नहीं रहा और वह गिर गए। तोशी नशे की हालत में इतने चूर थे कि वह गिरने के बाद भी खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। उन्हें दोबारा खड़े होने में बहुत दिक्कत हो रही थी।
यह भी पढ़ें: मां बनने के महीनों बाद दिखा करीना का सबसे हॉट अंदाज
दिल्ली में उस स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान का एक वीडिया सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो कुछ भी बहुत साफ नहीं नजर आ रहा है। इस वीडियो को कॉन्सर्ट में मौजूद एक शख्स ने बनाकर वायरल किया है।
Drunk Toshi Sabri Falls From The Stage pic.twitter.com/85vXZQ50oJ
— Aaron Pereira (@aaron_pereira94) September 6, 2017