मां बनने के महीनों बाद दिखा करीना का सबसे हॉट अंदाज

करीना का पहला फोटोशूटमुंबई। करीना कपूर खान को मां बने महज 8 महीने ही बीते हैं। तैमूर अली खान पटौदी के जन्‍म के बाद से करीना अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए बहुत पसीना बहा रही थीं। करीना की मेहनत अब रंग ला रही है। डिलीवरी के बाद करीना का पहला फोटोशूट सामने आया है। इस फोटोशूट की तस्‍वीरें देख आपकी आखें झपकना बंद हो जाएंगी।

करीना ने हाल ही में ‘फिल्मफेयर’ मैग्‍जीन के लिए फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इन तस्‍वीरों में करीना जबरदस्‍त हॉट और सिज़लिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। करीना को इस अंदाज में देख कोई भी नहीं कह सकता कि कुछ महीनों पहले ही वह मां बनी हैं।

यह भी पढ़ें: किम की न्‍यूड तस्‍वीर बन गई गले का फंदा, जमकर हो रहीं ट्रोल

तस्‍वीरों में करीना हल्‍के रंग की ड्रेसेस में नजर आई हैं। लगभग सभी तस्‍वीरों में वह अलग-अलग ड्रेस में हैं। सभी ड्रेस में वह कहर ढा रही हैं। तस्‍वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना ने बीते कुछ महीनों में जिम में कितनी मेहनत की है। करीना का यह फोटोशूट फिल्‍मफेयर मैग्‍ज़ीन के सितंबर के संस्‍करण ‘द बिग फैशन ईशू’ के लिए है।

यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: डस्‍की गर्ल राधिका हुईं 32 की, जानिए वो राज़ जो उड़ा देंगे होश

कुछ दिन पहले ही करीना ने फिल्‍म ‘वीरे दि वेडिंग’ की शूटिंग की शुरुआत की है। इस फिल्‍म के लिए करीना संग रिया कपूर और सोनम कपूर दिल्‍ली रवाना हुई थीं। करीना ने पहुंचने के बाद मेकअप के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया था।

इन तस्‍वीरों को देखकर उम्‍मीद लगाई जा सकती है कि फिल्‍म ‘वीरे दि वेडिंग’ में करीना कतिलाना लुक और अदाओं से सबकी जान लेने वाली हैं।

 

 

When you hear the name – #KareenaKapoorKhan, you know that she was born a star. The beauty has graced Filmfare covers many times but this time it’s all the more different and special since the country’s favourite now has an adorable son, Taimur Ali Khan. And boy, Kareena is looking hotter than ever in this photo shoot. She has nailed every look with such ease and elan – and this time around the icon is looking like an ultimate seductress with her bold kohl eyes. Kareena Kapoor Khan is not only a talented actor but also a fashion icon and that’s the reason we picked her to be the cover star of our annual fashion issue. High on style and oomph, these are Kareena’s best pictures till date. Who would say that she has given birth to Taimur just 8 months back? All we can say is that Kareena Kapoor Khan never disappoints in front of the lenese and these pictures from the latest Filmfare cover shoot proves again that she’s meant for the camera. Can you really handle this much beauty in one frame? We sure can’t.

A post shared by Filmfare (@filmfare) on Sep 6, 2017 at 10:06am PDT

 

 

adorable picture of these cuties ??

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on Sep 6, 2017 at 12:05pm PDT

 

Q U E E N I E ✨?

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on Sep 6, 2017 at 12:03pm PDT

 

 

 

 

 

LIVE TV