श्रीदेवी की मौत पर निकला RGV का ‘नशा’, लिखा- आई हेट हर
नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है। लोगों का इस खबर पर विश्वास करना पाना मुश्किल हो गया है। अपनी अदाओं और खूबसूरती से सभी को दिवाना बनाने वाली श्रीदेवी शनिवार रात 8 बजे निधन हो गया है। वहीं श्रीदेवी की मृत्यु को लेकर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे पढ़कर लोग दंग रह गए हैं। राम गोपाल ने ट्विट करते हुए लिखा कि उन्हें श्रीदेवी से नफरत हैं।
यह भी पढ़ें-लखनऊ से था श्रीदेवी का खास कनेक्शन, यहीं किया था जिंदगी का पहला ऐसा काम
बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के प्रति अपनी भावनाएं लिखी हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म शरणम और उसके बाद एक और फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम करने के बारे में लिखा है।
यह भी पढ़ें-इस एक्टर ने श्रीदेवी के निधन की खबर को बताया ‘WORST NEWS’
राम गोपाल वर्मा का पोस्ट
‘लग रहा है कि यह एक बुरा सपना है लेकिन नहीं, यह सच है’
‘आइ हेट श्रीदेवी’
‘मैं श्रीदेवी से इसलिए नफरत करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे आभास करा दिया कि वह एक इंसान हैं क्योंकि मैं उन्हें भगवान मानता था।’
‘मैं इसलिए भी नफरत करता हूं क्योंकि उनके पास भी एक दिल था जो जिंदा रहने के लिए धड़कता था।’
‘मैं इसलिए भी नफरत करता हूं क्योंकि उनके पास ऐसा दिल था जो किसी के पास नहीं था।’
‘मुझे इसलिए भी नफरत है क्योंकि मुझे उनकी मौत के बारे में पता चला और यह देखने के लिए मैं जिंदा हूं।’
‘मुझे भगवान से भी नफरत है क्योंकि उन्होंने उनकी जान ली।’
“और मैं मरने के लिए श्रीदेवी से नफरत करता हूं।’
“आप जहां भी श्री, मैं आपसे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।’
https://www.facebook.com/notes/rgv/i-hate-god-for-killing-sridevi-and-i-hate-sridevi-for-dying/935574113267321/