इस एक्‍टर ने श्रीदेवी के निधन की खबर को बताया ‘WORST NEWS’

मुंबई। श्रीदेवी के निधन की खबर से पूरा देश दुखी है। चारों ओर बस श्रीदेवी का नाम और निधन की खबर छाई हुई है। उनके निधन पर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंस्‍टाग्राम से लेकर ट्विटर पर #Sridevi और #RIPSridevi पोस्‍ट कर रहा है। इन सबके बीच एक एक्‍टर ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के निधन की खबर को ‘WORST NEWS’ करार दिया है।

सोशल मीडिया पर श्रीदेवी

श्रीदेवी के निधन पर देश की दिग्‍गज हस्तियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। इन हस्‍तियों में प्रधानमंत्री मोदी, राष्‍ट्रपति कोविंद, अमिताभ बच्‍चन, कमल हासन, रजनीकांत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं आम लोगों ने भी इनके निधन को लेकर कई पोस्‍ट किए है।

श्रीदेवी को लेकर तुषार कपूर के पोस्‍ट पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। उनके के निधन की खबर को ‘WORST NEWS’ बताने वाले एक्‍टर कोई और नहीं तुषार हैं। तुषार के पापा जितेन्‍द्र के साथ श्रीदेवी ने ‘हिम्मतवाला’ जैसे सुपरहिट मूवी दी थी। इसके अलावा भी जितेन्‍द्र और श्रीदेवी ने साथ में कई हिट फिल्‍मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें: यहां जानें श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के इंडिया आने की पूरी डिटेल, आज नहीं होगा अंतिम संस्कार

बता दें, इस खबर को ‘WORST NEWS’ कहने से तुषार का कोई गलत मतलब नहीं है। असल में उन्‍हें इस खबर से इतने दुख पहुंचा हैं कि वह इसे सबसे बुरी खबर मानते हैं। उन्‍होंने लिखा है कि, ‘This is the worst news ever, hoping it’s just a bad dream! The greatest Indian actress ever, someone whose movies I grew up on is no more! RIP Srideviji! God has been really unfair, Sridevi’s aura & magic ruled the silver screen across languages & has survived the ravages of time! Speechless!! Ironically, today is also the 35th anniversary of #Himmatwala! Mam u will be missed! Huge loss for the audiences that welcomed her back to films!’

बता दें, आज ही श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की 35वीं वर्षगांठ है। इस फिल्‍म के बाद श्रीदेवी रातों रात फीमेल सुपरस्‍टार बन गई थीं।

 

LIVE TV