भारतीय स्टेट बैंक के नए अध्यक्ष बने रजनीश कुमार
मुंबई। सरकार ने बुधवार को रजनीश कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। कुमार फिलहाल एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं और वह अरुंधती भट्टाचार्य का स्थान लेंगे। भट्टाचार्य का बढ़ा हुआ कार्यकाल छह अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।
SKODA ने SUV सेगमेंट में उतारी पहली कार, लुक और डिजायन के आगे फीकी पड़ जाएंगी फॉर्च्यूनर और एंडीवर
रजनीश कुमार ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “यह मेरे लिए सचमुच गौरव की बात है कि मुझे एसबीआई का नेतृत्व ऐसे समय दिया गया है जब भारत वृद्धि के लिए तैयार है।”
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, पीएम मोदी के फैसले को बताया देश के लिए हानिकारक
उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगियों की मदद से अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कर बैंक के लिए काम करेंगे।