SKODA ने SUV सेगमेंट में उतारी पहली कार, लुक और डिजायन के आगे फीकी पड़ जाएंगी फॉर्च्यूनर और एंडीवर
मुंबई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्कोडा ने भी भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी लांच कर दी है। इस सेगमेंट में स्कोडा ने अपनी पहली कार लांच की है। स्कोडा की ये नई एसयूवी फीचर्स और लुक के मामले में इतनी शानदार है कि बाजार में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर और फोर्ड की एंडीवर से होने वाला है।
एसयूवी सेगमेंट में स्कोडा द्वारा लांच की गई SUV Kodiaq एक्स शोरूम कीमत भी कुछ कम नहीं है। इस चमचमाती 7 सीटर SUV Kodiaq की सवारी लेने के लिए ग्राहकों को अपनी जेब से 34.49 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
स्कोडा ने अपनी इस 7 सीटर SUV में 1968cc फोर सिलेंडर का टर्बो-डीजल इंजन दिया है। जो 150hp का पॉवर पैदा करने के साथ-साथ 340Nm पिक टॉर्क भी पैदा कर सकेगा। यही नहीं इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
भारत में लॉन्च हुआ Kawasaki का ये शानदार मॉडल, नए अवतार में सबकुछ
इस नई एसयूवी की सबसे खास बात ये है कि Kodiaq को Volkswagen समूह के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह अब तक की सबसे बड़ी SUV है।
नई स्कोडा कोडिएक में 12 स्पीकर कैंटन स्टीरियो, एक पैनॉरोमिक सनरूफ, 10 कलर एंबियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पॉवर्ड टेल-गेट, ऑटो वाइपर, हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्ट, ड्रॉजिनेस सेंसर, मैग्नेटाइज्ड फ्लैशलाइट और प्लास्टिक का बंपर दिया गया है।
जियो बंद करेगा अनलिमिटेड वॉइस कॉल का ऑफर!
इसी के साथ साथ स्कोडा ने अपनी पहली एसयूवी में बड़ी फ्रंट ग्रिल, LED हैंडलैम्प्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ 18 इंच व्हीकल्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर तो आपको और भी दीवाना बना देगा। इसमें नेविगेशन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रायड से लैस 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है और इन सब के साथ साथ कंपनी का ये भी दावा है कि यह कार 16.25Kmpl का माइलेज देगी।