#Birthdayspecial: न लुक न बॉडी फिर भी इंडस्ट्री के खान को टक्कर दे रहा ये एक्टर
मुंबई। बॉलीवुड में 7 साल पूरे कर चुके राजकुमार राव आज 33 साल के हो गए हैं। आज उनका जन्मदिन है। गुड़गांव में 31 अगस्त 1984 को जन्में राजकुमार ने साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। राजकुमार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की मौजूदगी में अपनी अलग पहचान बनाई है।
बॉलीवुड में शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद राजकुमार अपने लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं। आज के दौर में राजकुमार राव की गिनती वर्साटाइल एक्टर में होती है।
अपने फिल्मी सफर के दौरान उन्होंने कई अलग-अलग तरह के किरदार पर्दे पर पेश किए। उनकी फिल्म अक्सर लीग से हटकर होती हैं। यही वजह है कि आज उनकी अलग पहचान बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार को दिया 20 करोड़ का झटका, मिली चार हफ्तों की मोहलत
आज के दौर में जहां नए स्टार्स अपने लुक और फिट बॉडी पर ध्यान देते हैं, वहीं इस मामले में राजकुमार की सोच अलग है। राजकुमार ने अबतक के करियर में कभी भी अपने किरदार के बीच में बॉडी या सिक्स पैक एब्स को नहीं आने दिया। इस बात का सबूत उनके द्वारा की गई फिल्मे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ ‘जुड़वा 2’ का इलेक्ट्रिक सॉन्ग, राजा और बप्पा की बॉन्डिंग देगी झटके
जनमदिन के मौके पर जानें राजकुमार की उन फिल्मों के नाम जो लीग से हटकर रहीं। इतना ही नहीं इन फिल्मों में निभाए गए किरदार ने राजकुमार को बॉलीवुड में वर्साटाइल एक्टर की जगह भी दिलाई।
अबतक के करियर में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्काकर से भी नवाजा जा चुका है। राजकुमार की कुछ फिल्में ऐसी भले ही रहीं जिन्होंने बॉक्स आफफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग को हर क्रिटिक ने सराहा। आइऐ जानें राजकुमार की कुछ ऐसी जबरदस्त फिल्मों के बारे में।
शाहिद
इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड मिल चुका है।
क्वीन
भले ही यह फिल्म कंगना पर केद्रित थी लेकिन राजकुमार का छोटा सा किरदार यादगार रह गया।
हमारी अधूरी कहानी
फिल्म में इमराम हाशमी और विद्दया बालन की मौजूदगी भी राजकुमार को मात नहीं दे पाई।
बरेली की बर्फी
दो अलग तरह के किरदार, और ऐसा उम्दा अभिनय कि खुद स्मृति इरानी और बिग बी राजकुमार की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
ट्रैप्ड
छोटे से बजट में बनी फिल्म एक फ्लैट में हुई ज्यादातर शूटिंग के बावजुद क्रिटिक बोर नहीं हुए। इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने अपना डायट प्लान ऐसा बदल दिया था कि वह काफी दुबले हो गए थे।
बोस डेड /अलाइव
ट्रैप्ड में बॉडी लगभग सुखा देने के बाद इस वेबसीरीज के लिएराजकुमार राव के किरदार की मांग पर अपना काफी वजन बढ़ा लिया है।
सिटीलाइट्स
एक ऐसी कहानी जिसे देखकर क्रिटिक्स को मानना पड़ा राजेकुमार सच में काफी अलग हैं।
बहन होगी तेरी
रोमांटिक फिल्में तो सभी करते हैं लेकिन इस फिल्म की कहानी ने तो देश के युवाओं का दिल की छू लिया।
न्यूटन
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर ने भी साबित कर दिया कि राजकुमार सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि दर्शक को कुछ नया दिखाने के लिए काम करते हैं।