लॉन्‍च हुआ ‘जुड़वा 2’ का इलेक्‍ट्रिक सॉन्‍ग, राजा और बप्‍पा की बॉन्‍डिंग देगी झटके

जुड़वा 2 नया गानामुंबई। फिल्म जुड़वा 2 नया गाना लॉन्‍च हो गया है। ‘सुनो गणपति बप्‍पा मोरया’ जुड़वा 2 का दूसरा गाना है। इससे पहले फिल्म का एक और गाना लॉन्‍च हो चुका है। फिल्म  का पहला गाना ‘चलती है क्‍या 9 से 12’ था।

फिल्‍म के पहले गाने में वरुण धवन के दोनों किरदार नजर आए थे। वहीं दूसरे गाने में केवल एक किरदार ‘राजा’ पर फिल्‍माया गया है। दूसरे गाने ‘सुनो गणपति बप्‍पा मोरया’ को अमित मिश्रा  ने गाया है। इस गाने को म्‍यूजिक सजिद-वाजिद ने दिया है।  इसके बोल दानि‍श सबरी ने लिखे हैं।

दूसरे गाने का माहौल गणेश उत्‍सव पर आधारित है। इस गाने के जरिए वरुण के एक किरदार राजा और गणेश भगवान के बीच दोस्‍ती के रिश्‍ते को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें:  जानें क्‍या है इस बिग बॉस कंटेस्‍टेंट का बाबा राम रहीम से कनेक्‍शन ?

पहले गाने को वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्‍नू पर फिल्मया गया था। पहला गाना पुराने गाने का रीक्रिएट वर्जन था। ओरिजनल गाना सलमान खान, करिश्‍मा कपूर और रंभा पर फिल्‍माया गया था। ओरिजनल गाने को अभिजीत और पूर्निमा ने गाया था।

इसके अलावा फिल्‍म जुड़वा 2 का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है। ट्रेलर काफी जबरदस्‍त है, लेकिन उसमें भी कुछ नया नहीं दिखा थे। ट्रेलर में वरुण धवन की दोनों एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू के बीच काफी अच्‍छी केमिस्‍ट्री दिखी थी।

यह भी पढ़ें:  देखें: ‘जूली 2’ का जबरदस्‍त बोल्‍ड एंड सिज़लिंग टीजर ट्रेलर

ट्रेलर को देख सलमान खान की फिल्‍म जुड़वा की याद आती है। ट्रेलर में फिल्‍म जुड़वा के गानों के बोल भी सुनने को मिले थे।

जैकलीन फिल्म में अलिष्‍का के किरदार को निभाएंगी। वहीं तापसी के किरदार का नाम समारा है। डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्‍म पर्दे पर इसी साल दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह फिल्‍म साल 1997 में आई फिल्‍म जुड़वा की रिमेक है। 1997 की फिल्‍म में सलमान खान, रंभा और करिश्‍मा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। जुड़वा 2 में सलमान खान कैमियो में नजर आने वाले हैं। इसमें वरुण प्रेम और राजा के किरदार में नजर आए हैं।

 

 

LIVE TV