राजभर ने दिया सभी दलों को निमंत्रण, नहीं आने पर करेंगे इलाज

रिपोर्ट- अमित सिंह

वाराणसी। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कर्नाटक चुनाव में शराब और पैसे पकड़े जाने पर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि सभी राजनैतिक दल कर्नाटक के चुनाव में शराब और कबाब के बल पर चुनाव लड़ रही है। ओम प्रकाश राजभर ने राहुल गांधी के पीएम बनने के प्रश्न पर एनडीए से हटकर बयान देते हुए कहा कि कुर्सी मिलने के बाद किसी मे भी नेतृत्व की क्षमता आ जाती है। वही राजभर ने विपक्ष के गठबंधन में पीएम पद के उम्मीदवारों पर सवाल खड़ा कर दिया।

ओम प्रकाश राजभर

वाराणसी पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने  शराबबंदी को  लेकर 16 मई को शुरू हो रहे आंदोलन में सभी पार्टियों सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा सभी को आमंत्रण दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शराबबंदी  को लेकर सभी राजनैतिक दलों को आमंत्रित करता हूं जो नही आएंगी उनकी दवाई होगी।

यह भी पढ़े: सोनिया ने कसा पीएम मोदी पर तंज, कहा- भाषण से गरीबों का पेट नहीं भरता

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 16 मई को एक दिवसीय शराबबंदी पर भूख हड़ताल होगा और 20 मई को बलिया से भासपा महिला मोर्चा शराबबंदी को लेकर 50 हजार महिलाएं जुटेंगी। ओपी राजभर ने सवाल उठाया कि जब देश के 7 राज्यो में शराबबंद है तो यूपी में क्यो नही है?

ओम प्रकाश राजभर ने कर्नाटक चुनाव ले दौरान राहुल गांधी द्वारा 2019 में जीत के बाद पीएम बनने की इच्छा जताए जाने के प्रश्न पर ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए से हटकर बयान देते हुए कहा कि यह उनकी राय है अगर वह जीते तो वह पीएम बने । राहुल गांधी के नेतृवत पर कहा कि कुर्सी पर बैठने के बाद लोगो मे नेतृत्व की क्षमता आ जाती है ।

यह भी पढ़: कांग्रेस शासन में कर्नाटक की विकास दर 8 फीसदी रही : चिदंबरम

यूपीए गठबंधन में सभी पार्टियों के पीएम पद की उम्मीदवारी के सवाल पर राजभर ने कहा कि अगर ऐसा रहा तो 2019 में यूपीए की नही चल पाएगी और हाल जनतादल की तरह हो जाएगा कि कोई स्टेरिंग संभालेगा, कोई हॉर्न बजायेगा तो कोई पैंडल मरेगा।

LIVE TV