लिख लीजिए तारीख, इस दिन होगा सबका ‘स्‍वैग से स्‍वागत’

मुंबई। फिल्‍मटाइगर जिंदा है’ के पहले गाने की कई तस्‍वीरें अबतक सामने आ चुकी हैं। बीते कुछ दिनों से सामने आई फिल्म के पहले गाने की तस्‍वीरों ने फैंस की बेकरारी बढ़ा दी थी। इस बेकरारी को किस दिन राहत मिलेगी कुछ समय पहले तक इसका खुलासा नहीं हुआ था। फिल्‍म के मेकर्स ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है। टाइगर जिंदा है के पहले गाने की रिलीज डेट आउट हो गई है।

सोशल मीडिया पर गाने के पोस्‍टर के साथ इसकी रिलीज डेट सामने आई है। रिलीज डेट को बीते दिन लॉन्‍च किए गए पोस्‍टर के साथ शेयर किया गया है। पोस्‍टर पर सलमान खान और कटरीना कैफ दोनों मौजूद हैं। पोस्‍टर पर फिल्‍म के नाम और डेट के अलावा ‘#SwagSeSwagat’ और ‘Song out on 21st Nov’ लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें:   फिल्‍म जगत को मिला नया सीरियल किसर, 304 किस कर बनाया रिकॉर्ड

पिछले कुछ दिनों से लगातार फिल्म के पहले गाने की तस्‍वीरें रिलीज की जा रही थीं। हालांकि किसी में भी गाने की रिलीज डेट सामने नहीं आई थीं। इस इंजतार में लोगों को अबतक गाने की 6 तस्‍वीरें देखने को मिल गई हैं।

यह भी पढ़ें: डूडल देकर गूगल ने किया वी.शांताराम को सम्‍मानित

सभी तस्‍वीरों को शेयर करते हुए मेकर्स ने हिंट कर दिया है कि इसमें जबरदस्‍त स्‍वैग और रोमांस दिखने वाला है। इस गाने के साथ ही पर्दे पर टाइगर और जोया का किरदार निभा रहे सलमान और कटरीना 5 साल बाद साथ नजर आएंगे।

अली अब्‍बास जफर द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्‍यार मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

 

 

LIVE TV