Rain in Uttar Pradesh: लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Rain in Uttar Pradesh: यूपी में लखनऊ सहित कई जिलों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 51 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने और यूपी में चक्रवाती हवाएं चलने की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान नीचे चला गया है। घरों में लोगों ने कूलर और एसी बंद कर दिए हैं।
Rain in Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार देर रात से ही बारिश जारी है। यह सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 51 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और खीरी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी यूपी में पक चुकी फसलों व सब्जियों के लिए ये बारिश हानिकारक है। धान की फसल पक चुकी है। ऐसे में नुकसान होने की संभावना है जबकि पूर्वांचल इलाके में धान की फसल इस बार विलंब से है तो उसके लिए लाभदायक है।
वाराणसी मे कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी में भी मंगलवार यानी आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है, यहां आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Ghaziabad: गैस सिलेंडर फटने से गिरा मकान, 2 बच्चे समेत 3 की मौत