ट्रेन के लेट होने पर नहीं बल्कि पहले रवाना होने पर रेल कंपनी को मांगनी पड़ी माफी
टोक्यो। जापान में एक रेल कंपनी ने अपनी एक ट्रेन के तय समय से 20 सेकेंड पहले रवाना होने पर माफी मांगी है, हालांकि किसी यात्री ने शिकायत नहीं की है। बीबीसी के मुताबिक, टोक्यो और सुकुबा शहर के बीच संचालित होने वाली सुकुबा एक्सप्रेस लाइन के प्रंबधन ने कहा कि वे “असुविधा के लिए तहे दिल से माफी मांगते हैं।”
इंडोनेशिया में मिलीं 16 नई कब्रें, करीब 5,000 शव होने की संभावना
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ट्रेन 9.44.40 पर रवाना होने के लिए तैयार थी, लेकिन यह 9.44.20 पर रवाना हो गई। यह गलती स्टॉफ कर्मियों द्वारा समय सारिणी नहीं जांचने के चलते हुई।
सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आरोप-प्रत्यारोप
कंपनी ने कहा कि किसी यात्रा ने उत्तरी टोक्यो के मिनामी नागेरेयामा स्टेशेन से ट्रेन के जल्द रवाना होने की शिकायत नहीं की।
बीबीसी ने कहा कि दुनिया में सबसे भरोसेमंद रेलवे के लिए पहचाने जाने वाले जापान में ट्रेन का समय सारिणी से पहले या बाद में रवाना होना दुर्लभ होता है।