जवाब न मिलने पर ‘बाहुबली’ बने राहुल, कहा- भाषण ही मोदी का शासन
नई दिल्ली| गुजरात चुनाव के पहले चरण के आज वोट डाले जा रहे हैं वहीं दूसरे दौर का प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में 22 साल के बीजेपी शासन पर रोज एक सवाल कर रही है. राहुल गांधी अब तक प्रधानमंत्री से 10 सवाल कर चुके हैं. उनका दावा है कि भाजपा की तरफ से इन सवालों का कोई जवाब नहीं मिला.
राहुल गांधी का आरोप
राहुल ने इस बात को लेकर ‘बाहुबली’ स्टाइल में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सवालों से बाख कर भाग रहे हैं. वो सवालों का जवाब नहीं देना चाहते. वो सिर्फ भाषण देते हैं.
यह भी पढ़ें : बयान पर पार्टी से किसी भी सजा के लिए मैं तैयार हूं : मणिशंकर अय्यर
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है. मैं केवल इतना पूछूंगा- क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है? मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं. पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं. तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?
गुजरात में 22 सालों से भाजपा की सरकार है।
मैं केवल इतना पूछूंगा-
क्या कारण है इस बार प्रधानमंत्री जी के भाषणों में ‘विकास’ गुम है?
मैंने गुजरात के रिपोर्ट कार्ड से 10 सवाल पूछे, उनका भी जवाब नहीं।
पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने तक घोषणा पत्र नहीं।तो क्या अब ‘भाषण ही शासन’ है?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 9, 2017
यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, वंशवाद-जातिवाद के खात्मे का वादा
बता दें कि इससे पहले राहुने ने अपने सवालों में गुजरात में शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों के उठाया है. शुक्रवार को राहुल ने अपने दसवें सवाल में कहा था ‘आदिवासी से छीनी जमीन. नहीं दिया जंगल पर अधिकार. अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे. न चले स्कूल न मिला अस्पताल. न बेघर को घर न युवा को रोजगार. पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़. मोदीजी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?
इन सवालों पर भाजपा ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.