गुजरात चुनाव : भाजपा ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, वंशवाद-जातिवाद के खात्मे का वादा

गुजरात चुनावअहमदाबाद। गुजरात चुनाव की लड़ाई अब सियासी वर्चस्व कायम रखने की हो गई है। दोनों ही पार्टियों के नेता बेहद तल्ख़ बयानबाजी करने लग गए हैं। जनता के रुझान को समझने में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सूबे का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। वहीँ घोषणा पत्र को लेकर विपक्ष के तंज के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे।

मैक्स अस्पताल की लापरवाही पर दिल्ली सरकार ने रद्द किया लाइसेंस

वित्तमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस ने जो 50 फीसदी से अधिक आरक्षण का किया है वह असंवैधानिक है, कांग्रेस के कुछ वायदे वित्तीय दृष्टि से पूरे नहीं हो सकते हैं। गुजरात को कुल रेवन्यू ही 90 हजार करोड़ का है, लेकिन कांग्रेस के वायदे के साथ गुजरात पर दबाव ही बढ़ेगा।

जेटली बोले कि विकास का एक दृष्टिकोण है। कल ही एजेंसी रेटिंग ने जो डेटा रिलीज किया है, जो देश में बड़े राज्य हैं, उसमें पांच साल से सिर्फ एक ही राज्य है, जिसकी ग्रोथ रेट एवरेज 10 फीसदी है।

BJP को बड़ा झटका, मोदी से नाराज भाजपा सांसद ने दिया लोकसभा से इस्तीफा

उन्होंने कहा कि गुजरात में सामाजिक ध्रुवीकरण करने से राज्य के लिए नुकसान होगा, और कांग्रेस इसी रास्ते पर चलती है तो गुजरात का और भी नुकसान होगा।

भाजपा का ‘विजन डॉक्यूमेंट’

1- न्यू इंडिया के आधार पर न्यू गुजरात बनाएंगे

2- 1000 करोड़ रुपए की युवा स्वावलंबी योजना

3- कौशल विकास के द्वारा स्टॉर्ट अप को बढ़ावा देंगे

4- राज्य में कृषि विकास के लिए सिंचाई नीति लागू की जाएगी

5- महिलाओं को उच्च शिक्षा, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, स्वास्थय के क्षेत्र में मदद

6- केंद्र सरकार की तरह सस्ती दवाईयों के स्टोर खोलेंगे, मोहल्ला क्लिनिक को बढ़ावा देंगे

7- सूरत-वडोदरा में मेट्रो लाएंगे, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करेंगे,

8- राज्य में श्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करेगी बीजेपी

9- हर घर में शौचालय, स्मार्ट विलेज के तहत, कचरा प्रबंधन की सही व्यवस्था करेंगे

10- आदिवासी और ओबीसी वर्ग के लिए सर्वांगीण विकास करेंगे

11- बड़े शहरों में एसी बस सर्विस को आगे बढ़ाएंगे

12- गुजरात एक टूरिज्म हब, पर्यटन को बढ़ावा देंगे

13- वंशवाद और जातिवाद से दिलाएंगे मुक्ति

14- वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देंगे

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी ने कहा कि हम लोग कांग्रेस की तरह खोखले वादे नहीं करेंगे। हम जनता की जरूरत के अनुसार योजना बनाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में गुजरात के हर व्यक्ति और हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने साधा था भाजपा पर निशाना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन बीजेपी की ओर से अभी तक सूबे की जनता के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के भविष्य के लिए बीजेपी ने न तो कोई विजन पेश किया है और न ही किसी तरह का आइडिया।’

हार्दिक ने कसा भाजपा पर तंज

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी बीजेपी के घोषणापत्र जारी ना करने पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणापत्र बनाना भूल गई है, कल वोटिंग है।’

हार्दिक ने लिखा कि गुजरात में विकास के साथ चुनावी घोषणापत्र भी लापता है। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा, आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए।

नर्म हुआ पाकिस्तान, 25 दिसंबर को मां और पत्नी से मिलेंगे कुलभूषण

बता दें कि दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, इनमें मेहसाणा, अहमदाबाद, पाटन, वडोदरा, गांधीनगर आदि बड़े जिले शामिल हैं।

LIVE TV