अपने ही ‘घर’ में घिरे राहुल, किसानों ने खिसकाई जमीन

राहुल गांधीनई दिल्ली| कांग्रेस के नए मुखिया बने राहुल गांधी अपने ही संसदीय क्षेत्र में घिर गए हैं. अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ किसान जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए जो जमीन उनसे ली गई थी वो उन्हें वापस की जाए.

राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

किसानों की मांग है कि या तो ये जमीन वापस की जाए या फिर उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए ताकि वो अपने परिवार चला सकें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें : SDM के ट्रांसफर से सड़क पर उतरी जनता, DM को वापस लेना पड़ा आदेश

किसनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि उनकी जमीन राहुल गांधी के ट्रस्ट राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के कब्जे में है. राहुल को अपना किसान प्रेम दिखाना चाहिए और उनकी जमीन वापस करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : विधवा पेंशन बनी योगी सरकार की टेंशन, फर्जी निकले 1 लाख लाभार्थियों के आधार

राहुल गांधी 11 दिसंबर को ही आधिकारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हैं. राहुल मंगलवार को गुजरात से चुनाव प्रचार खत्म कर लौटे हैं.

LIVE TV