विधवा पेंशन बनी योगी सरकार की टेंशन, फर्जी निकले 1 लाख लाभार्थियों के आधार

लखनऊ| सूबे में विधवा पेंशन ने साकार को बड़ी टेंशन दी है. विधवा पेंशन के नाम पर चल रहे बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. इस योजना के अंतर्गत एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों के आधार नंबर ही फर्जी निकले हैं. योगी सरकार ने इसकी जांच डीपीओ को सौंपी है.

विधवा पेंशन बनी टेंशन!

यह भी पता चला है कि करीब 15 हजार पेंशनधारियों के बैंक खातों में बड़ी गड़बड़ का पता चला है. उत्तर प्रदेश सरकार की विधवा पेंशन स्कीम के तहत 17.5 लाख महिलाओं को 500 रुपए की मदद दी जाती है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने पेंशनधारियों से अपने खातों को आधार से जोड़ने के लिए कहा था. एक सॉफ्टवेयर के जरिए इसकी जांच भी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें : SDM के ट्रांसफर से सड़क पर उतरी जनता, DM को वापस लेना पड़ा आदेश

अब इस जांच में ही लाखों लोगों के फर्जीवाड़ा करने की बात सामने आई है. यह भी पता चला है कि विधवा पेंशन के तहत खुलवाए गए इन खातों में अन्य पेंशन का भी लाभ लिया जा रहा था. जो लाभार्थी सरकार से पेंशन ले रहे थे. इनमें कई ऐसे भी थे जिनके आधार नंबर ही गलत थे, और कई तो जीवित भी नहीं थे.

यह भी पढ़ें : वंदे मातरम् पर नहीं खड़ी हुईं मेयर, भाजपा ने काटा हंगामा

खुलासे के बाद यूपी सरकार ने डीपीओ को जांच सौंपी है. डीपीओ जिला स्तर पर हर लाभार्थी की जांच करने के बाद रिपोर्ट देगा, उसके बाद ही विधवा पेंशन रिलीज़ की जाएगी. तब तक के लिए सभी संदिग्ध खाताधारकों को ब्लॉक कर दिया गया है, सूची को शासन को भेज दी गई है.

LIVE TV