बेशर्मी की हदें पार करने पर उतारू पुनीश और बंदगी, कहा- ‘शॉट्स उतारो’

पुनीश और बंदगीमुंबई। बिग बॉस का ये सीजन बिग ब्रदर के नक्‍शे कदम की चलने की तैयारी में लगा है। दिन पर दिन घर में लड़ाई झगड़े और बेशर्मी का लेवल बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस के पिछले कई सीजन में कंटेस्‍टेंट्स की आपसी नजदीकियां सुर्खियों में रही लेकिन कोई भी खुलेआम ऐसा करता नजर नहीं आया था, जैसा कि 11वें सीजन में हो रहा है।

इस सीजन में अबतक कई मौकों पर पुनीश और बंदगी की हरकतें लोगों की नजर में खटक चुकी हैं। पिछले हफ्ते हुए लग्‍जरी बजट टास्‍क के दौरान भी बंदगी के साथ पुनीश का नजीकियां बढ़ाना कैमरे पर साफ नजर आया था।

यह भी पढ़ें: करीना के लिए कुछ यूं जाहिर किया आलिया ने अपना प्यार

हाल ही में बिग बॉस का अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें पुनीश और बंदगी बेशर्मी की सारी हदें पार करने पर उतारू हो गए हैं। इस अनसीन वीडियो में पुनीश बंदगी से उनके शॉट्स उतारने के लिए कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नए पोस्‍टर में दिखा फैमिली के संग सुलु का मस्‍तमौला अंदाज

पुनीश की इस मांग पर बंदगी की सकारात्‍मक प्रतिक्रिया नजर आती है। बदले में बंदगी कहती हैं उतारने के लिए बटन खोलना पड़ेगा, जिप भी खोल दूं? वैसे भी बेहद शॉर्ट है, उतारने में प्रॉब्लम नहीं होगी। आगे बंदगी पूछती हैं कि टॉप हटाने की जरूरत नहीं है? इस पर पुनीश कहते हैं, जरूरत है। तो बंदगी बोलती हैं वो भी उतार दूंगी।

इस वी‍कंड के वार पर होस्‍ट सलमान खान ने भी दोनों को उनकी हरकतों पर लगाम लगाने के लिए कहा था। सलमान के मुताबिक उन्‍होंने कहा था कि वे ऐसा व्यवहार करें जैसा वे अपने माता-पिता के सामने भी कर सकते हैं।

 

 

Part 1 : Puneesh, you’re greedy! Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on Nov 13, 2017 at 12:22am PST

LIVE TV