नए पोस्टर में दिखा फैमिली के संग सुलु का मस्तमौला अंदाज
मुंबई। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का पांचवां पोस्टर है। नए पोस्टर में सुलु की पूरी फैमिली नजर आई है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर लॉनच हो चुके हैं। लॉन्च हुए पिछले सभी पोस्टर्स में केवल विद्या नजर आई थीं। नए पोस्टर में उनके साथ मानव कौल और दोनों के बेटे का किरदार निभा रहे चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं।
फिल्म के सबसे पहले पोस्टर में विद्या का चेहरा नहीं नजर आया था। पहले पोस्टर में विद्या के हाथों में ढेर सारे गिफ्ट हैम्पर दिखे थे, जिनसे उनका चेहरा ढका हुआ था। दूसरे पोस्टर में विद्या का लुक रिवील हुआ था। तीसरे पोस्टर में विद्या मुंह में चम्मच दबाए दिखी थीं, जिसपर नींबू रखा हुआ था, जैसे वह किसी दौड़ का हिस्सा हों। और चौथे पोस्टर में विद्या के एक हाथ में सब्जी का झोला, दूसरे हाथ में हैंडबैग और ढेर सारे गुब्बारे थे। उनका एक पैर हवा में है और दूसरा जमीन पर।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का ये एक्शन हीरो बना ‘जंगली’, मिल गई रिलीज डेट
कुछ दिन पहले ही फिल्म को सीबीएफसी की ओर से ‘U’ सर्टिफिकेट मिल चुका है। बीते दिनों फिल्म से जुड़ा एक और जबरदस्त खुलासा हुआ था। फिल्म तुम्हारी सुलू में विद्या और आयुष्मान खुराना की जुगलबंदी भी नजर आएगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना कैमियो होगा।
यह भी पढ़ें: ये तस्वीर बयां करती है ‘पलटन’ में हर्षवर्धन का एक्सपीरिएंस
अबतक फिल्म के कई गाने, पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच बहुत पसंद किए गए है। ट्रेलर में विद्या के मस्त और बोल्ड अंदाज ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है।
अबतक फिल्म के 3 वीडियो सॉन्ग और 2 ऑडियो लॉन्च हो चुके हैं। सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्ट यह 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Here’s the quirky new poster of the forthcoming slice-of-life film #TumhariSulu… 17 Nov 2017 release. pic.twitter.com/Bffpa84am4
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2017