हाफिज सईद के विरोध में भारत के साथ आया ये देश, किया आतंक के खात्मे का वादा
नई दिल्ली। फिलीस्तीन सरकार ने भारत का समर्थन करते हुए आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच शेयर करने पर खेद जताया। अनुशासन का डंडा चलाते हुए राजदूत वालीद अबू अली को इस्लामाबाद से वापस बुलाया गया है। इतना ही नहीं भारत में फिलीस्तीन के राजदूत अबू अल हइजा ने कहा कि पाकिस्तान में हमारे राजदूत ने जो किया वह हमारे सरकार को स्वीकार्य नहीं है।
इसके अलावा फलस्तीन ने भारत के विदेश मंत्रालय को कहा है कि उनका देश इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।
हिमाचल : मुख्यमंत्री ने बांटे 11 मंत्रियों को विभाग
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि फिलीस्तीन ने पाकिस्तान की घटना पर गहरा पश्चाताप जताया है और भारत को भरोसा दिया है कि वे इस मामले में गंभीर कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि 29 दिसंबर को रावलपिंडी में जब राजदूत वालिद अबू अली आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच पर दिखे तो इसका भारत में कड़ा विरोध हुआ।
इस घटना से महज 8 दिन पहले ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिलीस्तीन के समर्थन में मतदान किया था और अमेरिका द्वारा फिलीस्तीन में अपने दूतावास की जगह को बदलने का विरोध किया था।
इसके एक हफ्ते बाद ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी के साथ मंच शेयर कर फिलीस्तीन ने भारत की भावनाओं को गहरा चोट पहुंचाया था।
पाकिस्तान में दिफा-ए-पाकिस्तान नाम के संगठन द्वारा आयोजित इस रैली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी।
खबरों के मुताबिक़ फिलीस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। इसके अलावा फिलीस्तीन की सरकार ने इस घटना के लिए खेद जताया है।
इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश ‘राजनैतिक’ प्रतिशोध : ममता
भारत में फिलीस्तीन के राजदूत अबू अल हइजा ने कहा कि फिलीस्तीन की सरकार आतंक के खिलाफ युद्ध में भारत में का समर्थन करती है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फिलीस्तीन ने भरोसा दिलाया है कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने यह भी संदेश दिया कि फिलीस्तीन भारत के साथ अपने संबंधों को गंभीरता से लेता है। साथ ही आतंक के खिलाफ जंग में भारत के साथ खड़ा रहने का भरोसा देता है।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि फिलीस्तीन भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों के साथ अपने रिश्ते नहीं रखेगा।
देखें वीडियो :-