टीवी सीरियल ‘चंद्रशेखर’ के निर्माता बनाना चाहते हैं महात्मा गांधी पर सीरियल

नई दिल्ली | टीवी शो ‘चंद्रशेखर’ के निर्माता अनिरुद्ध पाठक का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह महात्मा गांधी पर शो बनाना पसंद करेंगे। ‘चंद्रशेखर’ एक सीमित कथा श्रृंखला है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की कहानी बताई गई।gandhi tv show

इसका प्रसारण अब बंद हो चुका है, लेकिन यह शो गांधीजी पर आधारित एक परियोजना की वजह बन सकता है।

यह भी पढ़ें:खिलाड़ी कुमार के फैंस को भी भाईजान ने किया खुश, दिखाई ‘गोल्‍ड’ की झलक
पाठक ने  कहा, “‘चंद्रशेखर’ में काम के दौरान, मेरा सामना महात्मा गांधी की कई अनकही कहानियों और बेहतर भारत के लिए उनकी भागीदारी की इच्छा से हुआ। अगर मौका दिया जाता है, तो मुझे गांधी पर शो बनाना अच्छा लगेगा।”

पिछले सप्ताह समाप्त हुए अपने शो के बारे में उन्होंने कहा, “मैं तो यही कहूंगा कि शो अच्छा रहा। ऐतिहासिक हस्तियों से जुड़े विषयों में सभी की रुचि नहीं होती। लेकिन जरूरी है कि दर्शकों को ऐसी हस्तियों के जीवन से परिचित कराया जाए। इस शो के निश्चित दर्शक थे, जो शो के अंत तक हमारे साथ रहे, मैं कहना चाहूंगा कि वह सच्चे वफादार दर्शक थे।”

पाठक एक लोकप्रिय लेखक हैं। वह पौराणिक कथाओं या इतिहास से संबंधित कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं। उनका अगला शो मुगल-ए-आजम भी एक ऐतिहासिक शो है।

ये भी देखें:

LIVE TV