खिलाड़ी कुमार के फैंस को भी भाईजान ने किया खुश, दिखाई ‘गोल्‍ड’ की झलक

मुंबई। बॉलीवुड के लिए हर साल ईद का जश्‍न भाईजान के फैंस के नाम रहता है। लेकिन इस बार की ईद पूरे बॉलीवुड के लिए खास रही। ईद के दो दिन पहले जहां ‘जीरो’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का टीजर रिलीज हुआ वहीं ईद एक दिन पहले खिलाड़ी कुमार ने सरप्राइज दे दिया। खास बात तो ये है कि सभी फिल्‍मों का सलमान से कनेक्‍शन है।

रेस 3 के साथ

बीते दिन रिलीज हुए ‘जीरो’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के टीजर में सलमान के कैमियो ने सबको खुश किया तो रेस 3 देखने पहुंचे लोगों को अक्षय कुमार की फिल्‍म की खास झलक देखने को मिल गई।

सिनेमाहॉल में सलमान रेस 3 के साथ सिर्फ जीरो की ही नहीं गोल्‍ड की भी झलक दिखाई गई है। रेस3 के साथ गोल्‍ड का टीजर अटैच किया गया है। अक्षय की गोल्‍ड इसी साल 15 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है। देशभक्ति से भरपूर ‘गोल्‍ड’ की कहानी 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत का पहला गोल्‍ड मेडल जीतने पर है।

यह भी पढ़ें: करण ने शेयर किया SOTY 2 का वीडियो, फैंस ने बताया ‘Copy Cat’

हाल ही में गोल्‍ड का एक नया पोस्‍टर रिलीज किया गया था जिससे इसकी रिलीज डेट की पुष्टि की गई थी। कुछ पहले आई खबरों के मुताबिक फिल्‍म का तय रिलीज पर आना संदेहजनक लग रहा था।

LIVE TV