शूटिंग शुरू होते ही कंफर्म हुआ ‘भारत’ की एक्ट्रेस का नाम, लगेगा देसी तड़का
मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सलमान की भारत को भी उनकी पिछली फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। भारत जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। ये खबर फिल्म को देखने की बेकररी बढ़ा देगी।
इस फिल्म से 10 साल बाद प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान साथ में काम आएंगे। इससे पहले दोनों साथ तीन फिल्में कर चुके हैं। साल 2004 की ‘मुझसे शादी करोगी’, 2007 की ‘सलाम-ए-इश्क’ और 2008 की ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ के बाद दोनों की साथ में कोई फिल्म नहीं आई है।
पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा फिल्म का हिस्सा होंगी। अब ये खबर पक्की हो गई है। सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी गई है। मूवी क्रिटिक्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्म में सलमान के अपोजिट प्रियंका ही नजर आएंगे।
इस अलावा कुछ खबरों की मानें तो प्रियंका के साथ-साथ फिल्म में कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। हालांकि कटरीना के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश में गई थी ‘सूर्यवंशम’ की एक्ट्रेस की जान, आज है पुण्यतिथि
यह फिल्म ईद के मौके पर अगले साल 2019 में रिलीज होगी। इस साल सलमान ‘रेस 3’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे।
And it begins “Bharat” @BeingSalmanKhan . A journey of a man and a nation together . Eid 2019 pic.twitter.com/nD05ca2FDE
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 16, 2018
It's OFFICIAL… Priyanka Chopra joins the cast of #Bharat… Stars Salman Khan… #TigerZindaHai director Ali Abbas Zafar directs… Produced by Atul Agnihotri and Bhushan Kumar… #Eid2019 release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2018
#PriyankaChopra joins the cast of #Bharat opposite Superstar #SalmanKhan! Mark Eid 2019 for a hattrick from @aliabbaszafar @atulreellife @TSeries @BeingSalmanKhan @priyankachopra! @SpiceSocial1 pic.twitter.com/WNtuAcBeYo
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 17, 2018
#PriyankaChopra joins the cast of #Bharat opposite Superstar #SalmanKhan! Mark Eid 2019 for a hattrick from @aliabbaszafar @BeingSalmanKhan @priyankachopra! @atulreellife @TSeries @SpiceSocial1 pic.twitter.com/NkenVVzeTn
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 17, 2018