पहले नैनो से वार अब गोलियों की बौछार, 1 मिनट में प्रिया ने लूट ली महफिल

प्रिया प्रकाशनई दिल्ली: रातों रात पूरे भारत के युवाओं को दीवाना बना देने वाली और लड़कों के बीच पहले क्रश के तौर पर पहचान पाने वाली मलयालम फिल्मो की डेब्यूटेंट अभिनेत्री प्रिया प्रकाश का नया वीडियो लोगों के बीच में आ चुका है. मलयालम फिल्मो से कैरियर की शुरुआत कर रही प्रिया प्रकाश इन दिनों इन्टरनेट पर सबसे चर्चित टॉपिक बनी हुई हैं.

प्रिया अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत ‘ओरु अदार लव’ से करने जा रही हैं. फिल्म के सिनेमा घरों में पहुंचने से पहले ही प्रिया प्रकाश सेलेब्रिटी बन चुकी हैं.

ट्वीटर से लेकर इनस्टाग्राम और फेसबुक से लेकर यूट्यूब पर लोग बस प्रिया के लिए टकटकी लगाये बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मोदीकेयर’ के विरोध में ममता, कहा- नए शिगूफे से दूर रहेगा पश्चिम बंगाल

फिल्म में मनिक्य मलाराया पूवी नाम से गाना है, जिसमें ये सीन दिखाया गया है. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. इस वीडियो में स्कूल रोमांस को दिखाया गया है. ये गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. सीन में दिख रहीं एक्ट्रेस का नाम प्रिया प्रकाश वारियर है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.

अब वैलेंटाइन डे के मौके पर उनकी फिल्म का टीजर रिलीज किया गया हैं जिसमें उनकी और को-स्टार मोहम्मद रोशन की कैमेस्ट्री देखते ही बन रही है.

वीडियो में क्लास रूम के अंदर बैठे दोनों स्टार्स इशारों-इशारों में रोमांस करते दिख रहे हैं. यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

टीजर में एक बार फिर प्रिया अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं. क्लास रूम में फिल्माए गए इस सीन में प्रिया अपने बॉयफ्रेंड को फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं. इसके तुरंत बाद वह हाथों से बंदूक चलाकर उन्हें घायल करती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से डरा पाकिस्तान, आतंकवाद के आका हाफिज सईद पर पाबंदी

फिल्म ‘ओरू अदार लव’ का यह टीजर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो 13 फरवरी को रिलीज हुआ था जिसको अब तक 26 लाख लोग देख चुके हैं.

फिल्ममेकर ओमर लूलू की यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी.

LIVE TV