बिग बॉस 19: मालती चहर बाहर, ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले मिड-वीक एविक्शन; टॉप 5 में पहुंचे ये सदस्य

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले वीक शुरू होते ही अप्रत्याशित ट्विस्ट ने दर्शकों को चौंका दिया। वीकेंड का वार में अश्नूर कौर और शहबाज बादेशा के लगातार एविक्शन के बाद घर में सिर्फ छह कंटेस्टेंट बच गए थे—प्रणीत मोरे, तन्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मालती चहर और कन्फर्म फाइनलिस्ट गौरव खन्ना।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड-वीक एविक्शन में मालती चहर को घर से बाहर जाना पड़ा, जिससे शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट तय हो गए। यह एविक्शन गार्डन एरिया टास्क के दौरान हुआ, जहां कंटेस्टेंट्स को अपनी फोटो फायर पिट में डालनी थी। मालती की फोटो लाल रंग की हो गई, जो उनकी विदाई का संकेत था। यह एपिसोड गुरुवार को प्रसारित होगा।

मालती की विदाई के बाद बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं: गौरव खन्ना (जो पहले से ही कन्फर्म हैं और ट्रॉफी के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं), तन्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक। सोशल मीडिया पर फैंस ने मालती की विदाई पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं—कुछ ने उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट बताया, तो कुछ ने इसे ‘फिक्स्ड’ करार दिया।

फिनाले से ठीक पहले ग्रैंड प्रोमो में भी मालती की अनुपस्थिति ने अफवाहों को हवा दी थी। अब शो की तीव्रता और बढ़ गई है। 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में सलमान खान होस्ट करेंगे, जो जियोसिनेमा पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे प्रसारित होगा।

इस बीच, गुरुवार के एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे सलमान के साथ अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरी तू मेरी’ का प्रमोशन करेंगे। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म कार्तिक-अनन्या की दूसरी जोड़ी है, जो 2019 की ‘पति पत्नी और वोह’ के बाद आ रही है। निर्देशक समीर विद्वांस की यह फिल्म पहले 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब क्रिसमस पर 25 दिसंबर को थिएटर्स में उतरेगी।

LIVE TV