नेताओं की इस हरकत से बदल रहा मौसम, बढ़ रहा आतंकवाद!

नई दिल्ली। दुनिया में आतंकवाद और क्लाइमेट चेंज की समस्या कुछ लालची नेताओं के चलते पैदा हुई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को यहां कहा कि दुनिया आतंकवाद और क्लाइमेट चेंज जैसी जिन समस्याओं का सामना कर रही है, उसकी वजह कुछ नेताओं का लालच और कमजोर विजन है।

इमैनुएल मैक्रों

दिल्ली के बीकानेर हाउस में छात्रों से बातचीत में मैक्रों ने कहा, ‘आज हम जिन ज्यादातर मामलों का सामना कर रहे हैं, जैसे आतंक और क्लाइमेट चेंज, उसकी वजह नेताओं का शॉर्ट विजन है क्योंकि वे लालची हैं।’

यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव : लोकसभा की 2 सीटों पर मतदान जारी, CM योगी ने दिया वोट

मैक्रों ने कहा कि यह दुनिया डिजिटल रिवॉल्यूशन और क्लाइमेट चेंज के बीच रास्ते में है और हमें जल्दी ही सचेत होना होगा। मैक्रों बोले, ‘हम डिजिटल क्रांति और क्लाइमेट चेंज के बीच में हैं। हमें और गति दिखानी होगी।

हमें जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह है माइंडसेट में बदलाव, आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना और खतरा लेने की क्षमता को बढ़ाना।’

मैक्रों ने कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बड़ा गेम चेंजर है और आपको इसे जमीनी स्तर से शुरू करना होगा। फ्रांसीसी प्रेजिडेंट ने कहा कि भारत और फ्रांस को अपने संबंधों को मजबूती देने के लिए आम लोगों के बीच संपर्क में इजाफा करना होगा।

यह भी पढ़ें : देश के इन 5 रेलवे स्टेशनों पर महिलाएं दिखाती हैं अपना दम

4 दिन की भारत यात्रा पर शुक्रवार रात आए मैक्रों ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि हमें लोगों और छात्रों के बीच अधिक एक्सचेंज प्रोग्राम्स की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा रिसर्चर फ्रांस आएं, मुझे खुशी है कि मैं आज यहां हूं।’

LIVE TV