ट्रंप की दक्षिण कोरिया यात्रा से पहले ही शुरू हुआ विरोध, प्रदर्शन की दी चेतावनी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपसियोल। दक्षिण कोरिया के नागरिक समूहों (सिविल ग्रुप) ने शुक्रवार को अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहां की यात्रा के विरोध में पूरे देश में सप्ताह के अंत में प्रदर्शन का आह्वान किया। खबरों के अनुसार, ट्रंप के विरोध प्रदर्शन में सियोल के जोंगनो में कम से कम 1000 लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। इसी तरह का प्रदर्शन अन्य शहरों जेसे ग्वांगजु, दाएजियोन, उल्सान और चांगवोन में किए जाने की संभावना है।

ट्रंप सात व आठ नवंबर को दक्षिण कोरिया में होंगे और अपने समकक्ष मून जे-इन के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान वह उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों और द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

चोरों की हुई बल्ले-बल्ले, एप्पल स्टोर से पार किए 300 से ज्यादा आईफोन-10

दक्षिण कोरिया के प्रगतिशील समूह कोरियाई महाद्वीप में तनाव की स्थिति पैदा करने के लिए क्षेत्र में रणनीतिक सैन्य सामग्री भेजने और किम जोंग-उन के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने की ट्रंप की कठोर नीति को जिम्मेदार मानते हैं।

सिविल समूहों ने राष्ट्रपति मून से अमेरिका के साथ साझा सैन्य अभ्यास समाप्त करने जैसे कड़े कदम उठाने का आग्रह किया ताकि प्योंगयांग को बातचीत के लिए राजी किया जा सके।

अमेरिका ने पाकिस्तान को सौंपी लिस्ट, हक्कानी नेटवर्क बना सबसे खूंखार संगठन

ट्रंप विरोधी रैलियों के साथ-साथ, ट्रंप के स्वागत की भी तैयारी कुछ समूह कर रहे हैं। कंजरवेटिव समूहों और दक्षिण कोरियाई-अमेरिकी गठबंधन के समर्थकों द्वारा अमेरिका के समर्थन में रैली निकालने की भी संभावना है।

LIVE TV