अमेरिका ने पाकिस्तान को सौंपी लिस्ट, हक्कानी नेटवर्क बना सबसे खूंखार संगठन

उत्तर कोरियावाशिंगटन| अमेरिका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय 20 आतंकवादी संगठनों की सूची तैयार की है और ऐसा माना जा रहा है कि इस सूची को पाकिस्तान के साथ साझा किया है। मीडिया में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। राजनयिक सूत्रों ने डॉन न्यूज को बताया कि लेकिन यह सूची अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तानी प्रशासन को नहीं सौंपी थी जिन्होंने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद की यात्रा की थी।

अमेरिका ने सौंपी लिस्ट

व्हाइट हाउस की सूची में तीन तरह के आतंकवादी संगठन हैं। पहला वे जो अफगानिस्तान में हमला करते हैं, दूसरे वे जो पाकिस्तान को निशाना बना रहे हैं और तीसरे वे जो कश्मीर को निशाना बनाकर हमले करते हैं।

अमेरिका का दावा है कि इस सूची में हक्कानी नेटवर्क शीर्ष पर है, जो पाकिस्तान के संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों में ठिकाना बनाए हुए है और इन ठिकानों से अफगानिस्तान पर हमले करता है।

पाकिस्तान इस तरह के आरोप से इनकार करता रहा है। उसका कहना है कि देश के भीतर आतंकवादियों के इस तरह के कोई सुरक्षित ठिकाने नहीं हैं।

अमेरिका दक्षिण एशिया में लश्कर-ए-तैयबा को सबसे बड़ा और सर्वाधिक सक्रिय आतंकवादी संगठन मानता है।

इस सूची में शामिल अन्य आतंकवादी संगठन हरकतुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, जुनदुल्लाह, लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान हैं।

LIVE TV