चोरों की हुई बल्ले-बल्ले, एप्पल स्टोर से पार किए 300 से ज्यादा आईफोन-10

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कोसैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चोरों ने 370,000 डॉलर से अधिक की कीमत के 300 से ज्यादा आईफोन 10 चुरा लिए। खबरों के मुताबिक तीन चोरों ने सैन फ्रांसिस्को एप्पल स्टोर के बाहर खड़े यूपीएस ट्रक से एप्पल के नए स्मार्टफोन चुरा लिए।

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ट्रक 999 डॉलर प्रति आईफोन (64 जीबी) की कीमत वाले 313 एप्पल आईफोन 10 की डिलेवरी करने आया था।

अमेरिका ने पाकिस्तान को सौंपी लिस्ट, हक्कानी नेटवर्क बना सबसे खूंखार संगठन

भारत में आईफोन-10 शुक्रवार से 89,000 रुपये (64 जीबी) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

लोग अपने आईफोन को एप्पल के ‘फाइंड माइ आइफोन’ और रिमोट लॉकआउट फीचर से ढूंढ सकते हैं जिसके कारण आईफोन की चोरी में भारी कमी आई थी। इसलिए चोर इन सेवाओं के शुरू होने से पहले ही आईफोन की चोरी कर रहे हैं।

जेरोम पोवेल को आगामी फेड अध्यक्ष नामित करेंगे ट्रंप

इस बीच अमेरिका की पैकेज वितरण कंपनी यूपीएस ने कहा कि वह चोरी की जांच के लिए कानून प्रवर्तन संस्था के साथ काम कर रही है।

LIVE TV