प्रशांत किशोर का CM कैप्टन के सलाहकार पद से इस्तीफा, बताई ये वजह

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। किशोर ने इस इस्तीफे को लेकर कहा है कि वह प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं।

Prashant Kishor resigns as principal advisor to Punjab CM Amarinder Singh  ahead of polls | India News – India TV

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर ने कहा, मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से कुछ दिनों के लिए आराम चाहता हूं। ऐसे में मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। भविष्य में क्या करूंगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करें।

आपकों बता दें कि हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद प्रशांत किशोर ने ऐलान किया था कि वह अब चुनावी रणनीतिकार की भूमिका से मुक्त होंगे। वह कुछ साल पहले जनता दल (यू) में शामिल हुए थे, हालांकि बाद में उनको अलग होना पड़ा।

LIVE TV