जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मालगाड़ी पटरी से उतरी

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार सुबह भारी बारिश और भूस्खलन के बाद जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

जम्मू और कश्मीर (जेके) के कठुआ जिले में गुरुवार सुबह भारी बारिश और भूस्खलन के बाद जम्मू से पंजाब जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह घटना कठुआ के लखनपुर इलाके के पास हुई जब भूस्खलन का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया। रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर ने बताया, “बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और सारा मलबा ट्रैक पर आ गया। नतीजतन, ट्रेन पटरी से उतर गई।” सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने तथा प्रभावित मार्ग पर रेल यातायात बहाल करने का कार्य शुरू किया।

LIVE TV