पावर हाऊस और सब स्टेशन में भरा पानी, गुल हो सकती है पूरे शहर की बिजली

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। उत्तर प्रदेश में लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के  कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है इसी के चलते हरदोई जिले का बिजली विभाग भी इस समस्या से परेशान है लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हरदोई के मेन पावर हाउस में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके चलते मेन फीडर व सब स्टेशन के अंदर पानी भर गया है। पानी की निकासी ना होने के कारण अगर अगली बारिश हुई तो शहर के अलावा रेलवे की लाइट पर प्रभाव पड़ेगा।

power house me jal bhrav

अधिकारियों की माने तो बिजली उपकरणों वह सब स्टेशन के स्विच यार्ड में पानी भर जाने के कारण कभी भी कोई बड़ी फाल्ट आ सकती है जिसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था भी काम नहीं आ रही हैं जिसके लिए बिजली विभाग पीडब्ल्यूडी का सहारा लेकर जल निकास की व्यवस्थाओं में लगा हुआ है लेकिन यहां व्यवस्थाएं भी लगातार रुक रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते कारगर नहीं हो पा रही हैं बिजली विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पानी निकालने की जुगत में लगे हुए हैं कर्मचारी खतरा उठा कर बिजली सप्लाई को सुचारु रुप से चालू रखने के लिए जलभराव में काम कर रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है बिजली विभाग के सिस्टम में बैठे कर्मचारियों की माने तो अगर अगली बारिश हुई तो बहुत बड़े क्षेत्र की बिजली काटनी पड़ेगी और पूरे मेन पावर हाउस को बंद करना पड़ेगा। यह समस्या लगभग हर साल की है जिसका उपाय जड़ से करने की आवश्यकता है।

हरदोई में लगातार हो रही भारी बारिश का असर चारों तरफ दिखाई देने लगा है इस भारी बारिश का खामियाजा अब बिजली विभाग को भी उठाना पड़ रहा है। हरदोई के मेन पावर हाउस में तो हालात बद से बदतर हैं पावर हाउस में बाढ़ की स्थिति है सभी बिजली उपकरणों में पानी भर गया है पूरा पावर हाउस जलभराव की स्थिति झेल रहा है। जिसके चलते अगर बारिश बंद ना हुई तो अधिशासी अभियंता एस. के. यादव बताते हैं कि पावर सप्लाई बंद करनी पड़ेगी।

जिससे हरदोई जिले के अलावा रेलवे को भी बिजली देना मुश्किल हो जाएगा। विभाग में काम कर रहे कर्मचारी पानी से गुजरकर बिजली सप्लाई बनाए रखने के लिए लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं चारों तरफ हाईटेंशन लाइन गुजरने के बावजूद भरे पानी से गुजरकर यह कर्मचारी हर समय खतरे में जी रहे हैं। कर्मचारियों की माने तो अगर अगली बारिश हुई तो बिजली विभाग के मेन स्विच यार्ड में पानी भर जाएगा और कुछ स्तर तक भर चुका है जिसके कारण पावर सप्लाई को बंद करवाना पड़ेगा जिसे शुरू करना मुश्किल हो जाएगा।

बिजली विभाग  जलभराव की  भीषण समस्या से निपटने के लिए  लगातार उपाय करने में जुटा हुआ है जिसके लिए अब वाह पीडब्ल्यूडी से भी मदद ले रहा है बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अब इस समस्या से निजात के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से मदद ले रहे हैं बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एस. के. यादव का कहना है कि अगर अगली बारिश हुई तो मेल स्विच यार्ड में पानी भर जाएगा जिसके कारण पूरे जिले के अलावा रेलवे की सप्लाई को बंद करना पड़ेगा इस समस्या के समाधान के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़े: बाराबंकी में भी सामने आया इस्लामियां स्कूल का मामला, संशोधन की तैयारियों में लगा शिक्षा विभाग

वहीं इस विभाग की मदद में आए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र सिंह का कहना है कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता की तरफ से मामले को संज्ञान में लाया गया है उनके द्वारा बताया गया है कि अगर यह जलभराव की स्थिति सही नहीं हुई तो पावर सप्लाई बंद करनी पड़ेगी पीडब्ल्यूडी विभाग तुरंत इस समस्या के समाधान के लिए विचार कर रहा है इंजीनियरों से बात की जा रही है जल्द ही इस जल निकास की समुचित व्यवस्था की जाएगी जिससे पावर हाउस में भर रहे पानी को रोका जा सके लेकिन इन सभी कारणों के बीच लगातार तेज हो रही मूसलाधार बारिश बिजली विभाग के लिए एक समस्या का सबब बनी हुई है।

यूपीपीसीएल का बोर्ड,  बारिश के कारण  पानी की बाढ़ में डूबा पूरा पावर हाउस, हाईटेंशन लाइन के बीच से  पानी से गुजरते बिजली विभाग के कर्मचारी,  मेन पावर हाउस सब स्टेशन की एचटी लाइन में लगे हैवी ट्रांसफार्मर के आसपास भारी जलभराव, एचटी लाईन   सब स्टेशन  जलभराव में अपनी जान जोखिम में  डालकर कर्मचारी निरीक्षण कर रहे है।

LIVE TV