बाराबंकी में भी सामने आया इस्लामियां स्कूल का मामला, संशोधन की तैयारियों में लगा शिक्षा विभाग

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे सरकारी प्राइमरी स्कूलों के नाम में जुड़े इस्लामियां शब्द के हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी हैं, देवरिया जिले में चल रहे इस्लामियां विद्यालय के खुलासे के बाद हरकत में आया। शिक्षा विभाग अब बाराबंकी जिले में चल रहे इस्लामियां स्कूलों के नाम में संशोधन करवाने की तैयारियों में लग गयी हैं।

इस्लामिया

शिक्षा का मन्दिर कहा जाने वाला स्कूल जहाँ सभी बच्चों का एक ही धर्म होता है और वह है विद्या ग्रहण करने वाला विद्यार्थी धर्म। मगर ये विद्यालय भी धर्म के आधार पर विभाजित हुआ दिखाई दिया सरकारी प्राथमिक स्कूलों का भी धर्म के आधार पर इस्लामीकरण कर दिया गया था। यह सब हुआ है बाराबंकी जनपद में जहाँ प्राथमिक विद्यालयों के नाम के आगे इस्लामिया शब्द जोड़कर उसे धार्मिक पहचान देने का कुत्सित प्रयास किया गया था ।

राजधानी लखनऊ के सबसे करीबी जिला बाराबंकी में जहाँ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के आगे इस्लामिया शब्द जोड़ कर उसे एक धार्मिक पहचान देने का प्रयास किया गया है। बाराबंकी के जैदपुर व सतरिख नगर पंचायत प्राथमिक विद्यालय में इस्लामिया शब्द जोड़ा गया था ।

जैदपुर इस्लामियां प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपशिखा श्रीवास्तव से जब हमने स्कूल में इस्लामिया शब्द जुड़े होने की बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे इस विद्यालय की स्थापना सन 1916 में हुई थी और इसका निर्माण 1991 में हुआ । जहाँ तक मुझे जानकारी है तो 1916 से ही यह प्राथमिक स्कूल इस्लामिया जैदपुर के नाम से हर रिकार्ड में चलता आ रहा है । जितने पुराने रिकार्ड है और जितने नए रिकार्ड है उन सभी में प्राथमिक स्कूल के आगे इस्लामियां दर्ज है यहाँ तक कि बैंक की पासबुक में भी इस्लामियां दर्ज है।

यह भी पढ़े: राममंदिर निर्माण के लिए बजरंग दल और वीएचपी ने निकाली कांवड़ यात्रा

प्रधानाचार्य दीपशिखा इसे मुस्लिम बहुल इलाके में इस स्कूल का होना भी एक कारण मानती है । प्रधानाचार्य ने बताया कि पहले कभी यहाँ उर्दू फ़ारसी की पढ़ाई होती थी और शुक्रवार यानि जुम्मे की साप्ताहिक छुट्टी भी होती थी मगर आज यहाँ प्राथमिक विद्यालय के नियमों के अनुसार उर्दू सहित सभी विषयों की पढ़ाई होती है और जुमे की जगह रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है । फिलहाल बाराबंकी के बेशिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कार्यवाही शुरू कर शासन को अवगत करवा दिया हैं जिसके बाद जल्द ही स्कूल से हट जाएगा इस्लामियां शब्द

LIVE TV