बदमाशों की फायरिंग में युवक को लगी गोली, पुलिस ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

रिपोर्ट- तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ। राजधानी जहां अपराध कम होने के दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा लगातार पुलिस महकमे को खुली चुनौती दी जा रही है । बुधवार की रात हुए सिपाही पर हमले को लेकर जहां पुलिस ने कड़ी मेहनत कर कुछ ही घंटों में बदमाशों को गिरफ्तार किया वहीं गुरुवार की दोपहर फिर एक बार बदमाशों ने दिनदहाड़े काकोरी थाना क्षेत्र दुबग्गा चौकी के अन्तर्गत दुबग्गा मंडी में एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

फायरिंग में लगी गोली

बदमाशों की हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रॉमा सेन्टर पहुंचाया। वहीं बदमाश मौके से भाग निकले, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि घायल युवक की शिनाख्त सुधीर नामक रूप में हुई है। साथ ही लोगों ने बताया कि सुधीर की कुछ दिन पहले ही छोटू मिश्रा उर्फ दद्दू से विवाद हुआ था। जिसके बाद गुरुवार की दोपहर चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही मंडी में छोटू मिश्रा उर्फ दद्दू ने सुधीर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें सुधीर के पैर और पेट में गोली लग गई जिसको पुलिस की मदद से ट्रामा पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़े: तंत्रविद्या के झांसे में लेकर तांत्रिक ने दो महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म

जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह पुलिस ने सिपाही पर हुए हमले का खुलासा कुछ ही घंटों में किया है। उसी तरह इस हमले का भी खुलासा करती है या घटना स्थल का केवल मुआयना ही करती रह जाएगी ।

LIVE TV