पुलिस के मास्टर प्लान में फंसा हिस्ट्रीशीटर, हत्या को समझता था खेल

रिपोर्ट-  नदीम अहमद

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया जबकि बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस

पकड़ा गया बदमाश 15 हजार के इनामी बदमाश वाजिद उर्फ़ भूरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्यवाही में इनामी बदमाश वाजिद उर्फ़ भूरा के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस की माने तो पकड़ा गया बदमाश डिडौली कोतवाली का नामी हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर लूट डकैती हत्या ओर रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन आपराधिक वारदातो को अंजाम देने के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस दूसरे बदमाश के लिए काम्बिंग कर रही है

यह भी पढ़े: दंतेवाड़ा: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में उड़ी पुलिस जीप, 6 जवान शहीद

आपको बतादें की अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली इलाके के जोया कस्बे का रहने वाला वाजिद उर्फ़ भूरा लूट डकैती और हत्या जेसी कई संगीन वारदातो को अंजाम देने के चलते डिडौली कोतवाली का नामी हिस्ट्रीशीटर है। जिसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था पर वाजिद उर्फ भूरा पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।

इसी बीच डिडौली पुलिस को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की 15 हजार का हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश वाजिद उर्फ़ भूरा डिडौली कोतवाली इलाके के ग्रामीण इलाके में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहा है इसी सूचना के आधार पर डिडौली कोतवाली पुलिस ने वाजिद उर्फ भूरा व उसके साथी बदमाश को बाइक पर जाते समय रोकने का प्रयास किया पर पुलिस पार्टी को देखकर इनामी बदमाश वाजिद उर्फ़ भूरा और उसका साथी बदमाश गांव मुंडा इम्मा के सुनसान रास्ते पर भागने लगे और खुद को पुलिस से घिरा महसूस करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश वाजिद उर्फ भूरा ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े: अजब कुमारस्वामी की ये गजब बात गले उतरने में देर जरूर लगाएगी!

जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश वाजिद उर्फ़ भूरा को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया जबकि बदमाश भूरा का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया जिसको तलाश करने के लिए पुलिस ने काफी देर तक कांबिंग भी पर कोई कामयाबी ना मिल सकी । पुलिस ने घायल इनामी बदमाश वाजिद उर्फ भूरा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जिसे उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया है और उसके कब्जे से मिले एक बाइक एक तमंचा  व कारतूस को कब्जे में लेकर पूरे मामले में वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है

LIVE TV