अजब कुमारस्वामी की ये गजब बात गले उतरने में देर जरूर लगाएगी!
नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की नतीजे सामने आने के बाद सत्ता पर भाजपा की दावेदारी पेश करने पर जो बवाल खड़ा हुआ, उसका अंत फ्लोर टेस्ट वाले दिन हुआ। शनिवार को फ्लोर टेस्ट से पहले ही भाजपा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद अब बाजी कांग्रेस के पाले में आ गई। काग्रेस-जेडीएस गठबंधन के तहत अब बतौर कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में सभी उनके बारे में जानने को ललायित हैं। पर उनके जीवन से जुड़ा कुछ ऐसा भी है जो आपने ना कभी देखा होगा ना ही कभी सुना होगा।
यह भी पढ़ें : बंकरों की तबाही देख गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बीएसएफ के आगे टेक दिए घुटने
बता दें कुमारस्वामी के राजनीतिक इतिहास के बारे में तो ज्यादातर सभी को खबर है, लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं, उसकी चर्चा इन दिनों दबी-दबी आवाज में सभी की जुबान पर है।
यहाँ तक सोशल मीडिया पर भी इस बारे में गुफ्तगू की जा रही है कि कुमारस्वामी के जीवन में कुछ ऐसा भी है। और है तो इसके पीछे कारण क्या रहा होगा।
दरअसल इंसानी फितरत भी तो यही है कि वह अपने से ज्यादा दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने की कोशिश करता है। बात जाब किसी सिलेब्रिटी या फिर राज नेता की हो तो ये उत्सुकता आतुरता में तब्दील हो जाती है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: भावुक भाषण के बाद कर्नाटक में ढाई दिन के सीएम येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा
कुमारस्वामी के मामले में तो दोनों ही चीजें शामिल है। अब कुमार तो है राजनीति के धुरंधर और कर्नाटक के भावी सीएम तो उनके बारे में जानना तो बनता ही है। लेकिन ख़ास यह है कि उनकी जीवन संगिनी यानी स्वामी की पत्नी जब सिलेब्रिटी हो तो कहने ही क्या। तब तो उनके बारे में जानने की कामना दो गुना अधिक प्रबल हो जाती है।
बता दें कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कन्नड़ फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। बात पैसे की की जाए तो जहां स्वामी के पास 44 करोड़ की सम्पत्ति का आंकड़ा है। वहीं उनकी पत्नी राधिका 124 करोड़ की मालिक हैं।
ख़ास यह है कि 58 साल के कुमार स्वामी की पत्नी राधिका की उम्र महज 31 साल है। राधिका कुमार स्वामी की दूसरी पत्नी हैं।
यह भी पढ़ें : याचिका खारिज फिर भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, SC ने दिया खुशी मनाने का मौका
इससे भी हैरानगी वाली बात यह है कि जब (13 मार्च 1986 को) कुमार स्वामी की पहली शादी हुई, उसी साल यानी 1 नवंबर 1986 को राधिका का जन्म हुआ था।
इसी भी ज्यादा अचरज आपको ये जानकार होगा कि कुमारस्वामी के साथ राधिका की भी यह दूसरी शादी थी, जब साल 2006 में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा।
बता दें साल 2006 में राधिका ने कुमारस्वामी से शादी की लेकिन इस बात को चार साल तक दुनिया से छिपाए रखा। बाद में नवंबर 2010 में दोनों ने एक दूसरे के रिश्ते को सार्वजनिक किया।
देखें वीडियो :-