दंतेवाड़ा: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में उड़ी पुलिस जीप, 6 जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार सुबह करीब 12 बजे नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट कर दिया। इस हमले में 6 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हादसा

आईजी सिन्हा ने कहा, “दंतेवाड़ा जिले के किंरदुल थाना क्षेत्र के चोलनार के पास नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट किया। इसकी चपेट में जीप सवार जिला पुलिस के सात जवान आ गए। इनमें से पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए, वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।”

यह भी पढ़ें : बंकरों की तबाही देख गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बीएसएफ के आगे टेक दिए घुटने

उन्होंने कहा, “घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है। इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्त तेज कर दी गई है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस की टीमें तलाशी के लिए रवाना की गई है। शहीद जवानों के शवों को वाहन से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।”

आईजी सिन्हा ने कहा कि किरंदुल से चोलनार के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य का अवलोकन और सुरक्षा देने पुलिस की टीम रवाना हुई थी। वाहन के पुल के करीब पहुंचते ही नक्सलियों ने आईईडी में विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना तेज था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें : अनूठा मंदिर… जहां हनुमान जी को आता है पसीना

गौरतलब है कि दो दिनों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बचेली दंतेवाड़ा में विकास यात्रा के तहत जनसभा करने वाले हैं। इसके पहले ही नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम देते हुए अपनी धमकी जता दी है। वारदात को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री की सभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

LIVE TV