पुलिस प्रशासन ने कुचलवा दी साढ़े तीन करोड़ की शराब, नहीं रह गई थी रखने की जगह

रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी

एटा। जिले के पुलिस प्रशासन ने करीब 2600 पेटी अवैध शराब को नष्ट किया है। जिसकी बाजार में लगभग कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये वह शराब है जो थाना पिलुआ ने पिछले दो वर्षों में एटा से दूसरे प्रान्त को अवैध रूप से ले जाई जा रही थी या अवैध रूप से जिला एटा में बेची जा रही थी। जिसको पुलिस प्रशासन ने न्ययालय के आदेश पर आज बुलडोजर से तुड़वाकर नष्ट किया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी सहित जिले के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

नष्ट की गई साढ़े तीन करोड़ की शराब

ये पूरा मामला थाना पिलुआ का है जहां साढ़े तीन करोड़ की शराब को बुल्डोजर से कुचलवाकर नष्ट कराया जा रहा है। यहाँ पुलिस प्रशासन ने न्यायलय के आदेश पर इस अवैध शराब को नष्ट कराया गया है। ये वह अवैध शराब है जो पिछले दो वर्षों में थाना पिलुआ पुलिस ने पकड़ी है।

पुलिस के अनुसार ये अवैध शराब करीब 17 मुकदमों की शराब है, जिसमे दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि ये शराब पिछले दो वर्षों की अवैध देशी और विदेशी शराब है जो थाना पिलुआ पुलिस ने पकड़ी थी। और थाना पिलुआ में इस अवैध शराब को रखने के लिए जगह नहीं बची थी। इस लिए इस अवैध शराब को न्यायलय के आदेश पर नष्ट कराया गया है।

यह भी पढ़े: आजम बोले कोई मायने नहीं रखता सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सरकार ही होती है मालिक

वहीं एटा डीएम अमित किशोर का कहना था कि इस तरीके की अवैध और जहरीली शराब से जिले में पिछले डेढ़ बर्ष पूर्व कई मौत हो चुकी है। इस लिए इन अवैध शराब माफियो के खिलाफ अभियान चलाकर इस शराब को पकड़ा गया था। जिससे दुबारा से इस तरह की कोई घटना नहीं हो।

LIVE TV