आजम बोले कोई मायने नहीं रखता सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सरकार ही होती है मालिक

रिपोर्ट- फहीम खान
रामपुर। मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट के दिये आदेश पर सपा नेता आज़म खान ने जवाब देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आज़म खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत कर रहा हूँ लेकिन ऐसे आदेशों से मामले रुकते नहीं है। सुप्रीमकोर्ट को मालूम है कि सरकारों का कितना लचर रुख है।

azam khan

सपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पता है, चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री जी ने दीवाली और ईद पर बिजली के विवाद को खड़ा किया था। प्रधानमंत्री जी ने ये भी कहा कि कब्रिस्तानों की दीवारें बनी लेकिन शमशानों की नहीं। माहौल में जहर घोलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नही रखी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के फैसले में किसी कार्यवाही की तरफ इशारा नहीं है। आज़म खान ने कहा सुप्रीम कोर्ट के बहुत से फैसले ऐसे हैं जो हुए लेकिन उन पर अमल नही हुआ। क्या जमानत है इस बात की कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सरकारें गंभीरता से लेगी।

औवेसी के सेना में मुस्लिमों की संख्या कम होने के दिये बयान पर बोलते हुए आज़म खान ने कहा कि वो अपने मिशन पर हैं,उन्हें ये बात इस वक्त क्यों समझ मे आयी क्योंकि इस वक्त भाजपा को उनकी जरूरत लगी। आज़म खान ने कहा कि मुसलमानों के वोटों को बांटने में उनकी बड़ी भूमिका होती है। उन्हें जो मशवरा मिलता है वो करते हैं। ये वक्त उन्होंने सही चुना है,चुनाव सामने है,इसी वक्त उनको ये बात याद आनी थी। ये बात चार साल पहले उन्हें क्यों याद नही आई जब एमपी बने थे। पार्लियामेंट के चुनाव के समय ये बात याद आयी।

निदा खान पर दिए फतवे पर बोलते हुए आज़म खान ने कहा कि में काज़ी तो हूं नही। इस तरह की बातों से माहौल में शर्मिंदगी होती है। आज़म खान ने कहा कि टेलीविजन पर जो लोग बिना मालूमात के बैठ जाते हैं, वो कहा से आते हैं पूरा देश जनता है। लेकिन उससे मुसलमानों की बड़ी शर्मिन्दी होती है बड़ा नुकसान होता है। उन चीजों पर बहस होती है जिनके बारे में वो जानते ही नही है।

यह भी पढ़े: 2019 से पहले की अग्निपरीक्षा के लिए तैयार है भाजपा? शुक्रवार को होगी आर-पार की जंग

शशि थरूर के दिये बयान पर बोलते हुए आज़म खान ने कहा कि इस तरह वो बीजेपी को फायदा पहुँचा रहे है। वो खामोश रहे तो ज्यादा अच्छा है, क्योंमुल्क का माहौल खराब कर रहे हैं। आज़म खान ने कहा कि इससे वो मुसलमानों,कमजोरों और कांग्रेस की कोई मदद नही कर रहे बल्कि वो भाजपा की मदद कर रहे हैं।

LIVE TV