PMC घोटाला: सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, कहा- ‘मेरा भी डूबा है पैसा, कहां गुहार लगाऊं’

पंजाब-महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) घोटाले का मुद्दा काफी बड़ा मामला है। जिस पर भाजपा के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने लोकसभा में आवाज उठाई है। लोकसभा में जन प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने दावे के साथ कहा कि इस घोटाले की वजह से देश के नौ लाख परिवारों का पैसा डूब गया है। न ही सिर्फ लोगों का बल्कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनका खुद का पैसा भी इस घोटाले में डूबा है जिसको उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कमाया था।

यदि बात करें भाजपा सांसद रवि किशन की तो उन्होंने लोकसभा में मौजूद रह कर कहा कि, “आज मुझे बेहद अहम मुद्दे पर बोलने का मौका मिला है। ये मुद्दा गरीबों और मध्यम वर्ग परिवार के लोगों से जुड़ा है। ये मुद्दा मुझसे भी जुड़ा है। महाराष्ट्र में एक बहुत बड़ा बैंक घोटाला हुआ है। पंजाब महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला… इसमें मेरे भी पैसे थे। मेरी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री की सारी जमा पूंजी इसमें थी।”

इस मुद्दे में भाजपा सांसद ने आगे कहा कि, “पीएमसी घोटाले से 9 लाख परिवार का पैसा डूब गया। कितनों ने सुसाइड कर लिया।18 महीने हो गए लेकिन लोगों का पैसा नहीं मिला। ये मुद्दा राज्य सरकार के तहत आता है मैं जानता हूं लेकिन मैं कहां गुहार लगाऊं। एक सांसद के रूप में, एक नागरिक के रूप में सारे बैंक खाता धारक मुझे मैसेज कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं। जिसमें बहुत सारे फिल्म इंडस्ट्री वाले हैं, छोटे कलाकार, गरीब कलाकारों का इसमें पैसा फंसा है।”

LIVE TV