PM इमरान की इस हरकत से सोशल मीडिया पर फिर शर्मिदा हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह ट्रंप से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर करने को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा खान यहां 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें वार्षिक सत्र में भाग लेंगे। बता दें कि यहां आने के लिए पाकिस्तानी पीएम को यहां आने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान से विमान ‘उधार’ में लेना पड़ा है।
दरअसल, पाकिस्तानी पीएम अमेरिका जाने से पहले सऊदी अरब पहुंचे थे। वहां से उन्हें कामर्शियल फ्लाइट से यात्रा करते हुए न्यूयॉर्क पहुंचना था। लेकिन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने उन्हें अपने निजी विमान से अमेरिका भेज दिया।
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पहुंचने पर इमरान और उनके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का स्वागत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी, अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान और कुछ अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ही पहुंचे।
ट्रंप के सामने मोदी ने एक को धोया तो एक की जमकर तारीफ की, क्या आतंकवाद से आगे निकल पाएगा देश!
जबकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों का पूरा अमला एयरपोर्ट पर मौजूद रहा था और उन्हें ‘रेड कारपेट वेलकम’ दिया गया था।
सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक-
पाकिस्तानी पीएम को जब एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी अधिकारी रिसीव करने नहीं पहुंचा तो ऐसे में बीते रविवार सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के वीडियो को टैग करते हुए इमरान के स्वागत का वीडियो शेयर किया और इस अंतर का मुद्दा उठाया है।