PM मोदी की इस BHIM App के हजारों हैं फेक वर्जन, नहीं पहचाना तो हो जायेगी जेब साफ़..

PM नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने समेत इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आधार नंबर पर आधारित BHIM App (भीम एप) लॉन्च किया है। इस एप को गूगलक प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है जहां से यूजर्स इसें डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन आपको बता दें कि इसके लॉन्च होते ही इसके करीब 40 फेक वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर आ चुके हैं, जो आपके धोखाधड़ी कर सकते हैं।

BHIM App

ध्यान रखें कि भीम एप को फिलहाल केवल गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध कराया गया है। हालांकि जल्द ही इसें एप iOS वाले गैजेट्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

भीम एप का मतलब (भारत इंटरफेस फॉर मनी), जो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) तथा यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा) का नया संस्करण है। जब आप गूगल प्ले स्टोर पर BHIM App सर्च करेंगे तो ओरिजनल भीम एप सबसे ऊपर दिखाई देगा।

जबकि उसके नीचे *99#BHIM UPI, modi BHIM, BHIM payment जैसे फेक एप नजर आएंगे जिन्हें भूलकर भी डाउनलोड नहीं करें।

टिहरी से बड़ी खबर : जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत…

पहचान के चक्कर में इन फेक एप्स को हजारों लोग डाउनलोड कर रहे हैं जिनके साथ धोखाधडी हो सकती हैं।

आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं तो टॉप पर ट्रेंड कर रही भीम एप डाउनलोड करें और साथ ही देख लें की उसका लोगो नीचे दी गई तस्वीर होना चाहिए।

इसके लोगो में किसी भी तरह का टेक्सट नहीं दिया गया है। हमारी आपको यह सलाह भी है कि आप इस एप को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।

LIVE TV