PM मोदी और अमित शाह ने अपने नाम से शुरू की एक नई पहल

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर बदला अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर दिया है। जहां इसके तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया।

 

 

मोदी

देखा जाये तो अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है की जिसने स्वच्छता को संस्कार बनाया, वो चौकीदार है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया था।

सलमान खान लॉन्च करने वाले है खुद का टीवी चैनल

बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ से चुनावी मुहिम की शुरुआत की थी।

लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 मिनट 45 सेकंड के वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा था की आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं।

दरअसल मोदी ने कहा था कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है। और उन्होंने कहा था,आज हर भारतीय कह रहा है कि ‘मैं भी चौकीदार हूँ वही मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ”चौकीदार बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा।

लेकिन नरेंद्र मोदी के 31 मार्च को देशवासियों को संबोधित करेंगे। नरेन्द्र मोदी एप पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत संकल्प लेने की मुहिम शुरू की गयी है।

LIVE TV