पीलीभीत: चार्जर को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा, युवक की मौत

पीलीभीत में मोबाइल चार्जर को लेकर हुआ विवाद हिंसा में बदल गया, आरोप है दबंग ने युवक क़ो लाठी डंडे औऱ धारदार हथियार से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी अस्पताल क़ो जाते वक़्त रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है। मामला थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव केसरपुर का है। बताया जा रहा है विवाद तब शुरू हुआ ज़ब सोनू ने सर्वेश का मोबाइल चार्जर लेने की कोशिश की। जब सर्वेश ने इनकार कर दिया तो सोनू क्रोधित हो उठा औऱ उसने सर्वेश पर हमला कर उसे घायल कर दिया। लहूलुहान सर्वेश क़ो आनन फ़ानन में पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जनजारी के मुताबिक़ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोपी सोनू के खिलाफ पुलिस क़ो तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

LIVE TV